Dot Matrix Printer कैसे करते हैं प्रिंटिंग के काम को आसान?

बढ़िया क्वालिटी के प्रिंट के लिए Dot Matrix Printer को क्यों किया जाता है लोगों द्वारा पसंद? फ़ास्ट परफॉर्मेंस के अलावा और भी जानकारी मिल सकती है यहां, जो आएगी आपको पसंद।

बढ़िया क्वालिटी के प्रिंट के लिए Dot Matrix Printer को क्यों किया जाता है लोगों द्वारा पसंद? फ़ास्ट परफॉर्मेंस के अलावा और भी जानकारी मिल सकती है यहां, जो आएगी आपको पसंद।

author-image
Jyoti Singh
New Update
Dot Matrix Printer

Dot Matrix Printer Photograph: (pinterest)

प्रिंटिंग के लिए कई तरह के प्रिंटर इस्तेमाल किए जाते हैं, जो अच्छी क्वालिटी की प्रिंटिंग देते हैं. कुछ प्रिंटर ऑल इन वन होते हैं, जिनमें प्रिंटिंग से लेकर स्कैनिंग तक का काम आसानी से हो जाता है. ऐसे प्रिंटर घर से लेकर ऑफिस तक में इस्तेमाल किए जाते हैं. वहीं, कुछ प्रिंटर ऐसे होते हैं, जो हैवी ड्यूटी यानी कि पोस्टर प्रिंटिंग और बैनर प्रिंटिंग जैसे कामों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. आप भी नई प्रिंटर मशीन लेने से पहले इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस गाइड की मदद ले सकते हैं. 

Advertisment

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

यहां हम Dot Matrix Printer से लेकर के बारे में बता रहे हैं, जो आपके काम आ सकती है. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर को इम्पैक्ट मैट्रिक्स प्रिंटर के नाम से भी जाना जाता है. इस प्रिंटर में एक साथ कई शीट प्रिंट करने की क्षमता होती है. इस प्रिंटर को लेजर और इंजेक्टर प्रिंटर से प्रिंटिंग के लिए बेहतर माना जाता है. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का इस्तेमाल बैंक से लेकर प्रिंटिंग शॉप तक में आसानी से किया जा सकता है.

Air Purifier कैसे करता है काम? जानें फीचर्स

1. Epson LX-310 Dot Matrix Printer Single Function Monochrome Matrix Printer 

Dot Matrix Printer (1)

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का काम करने का तरीका थोड़ा अलग होता है, जिसके चलते यह तेजी से प्रिंट करके दे सकते हैं. इसके साथ ही डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर में, रिबन पर पिन का उपयोग करके स्याही को प्रिंट किया जाता है. इस Dot Matrix Printing में एक प्रिंट हेड होता है, जो आगे-पीछे घूमता है और रिबन पर स्याही लगाता है.

2. TVSE TVS DOT Matrix Printer MSP 270 Single Function Monochrome Dot Matrix Printer

Dot Matrix Printer (2)

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर स्याही रिबन का उपयोग करके कागज पर प्रिंट करने का काम करता है. यह प्रिंटर एक इम्पैक्ट प्रिंटर की तरह काम करता है. इस तरह के प्रिंटर में आपको अच्छी कनेक्टिविटी ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं,. जिसकी वजह से आसानी से और तेजी से प्रिंटिंग का काम हो पाता है.  

नई वॉशिंग मशीन लेते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

3. Epson DLQ-3500II Single Function Monochrome Matrix Printer 

Dot Matrix Printer (3)

इन प्रिंटर में इंक कार्ट्रिज का ऑप्शन दिया जाता है, जिसकी इंक को बार-बार भरा जा सकता है. वैसे तो इन प्रिंटर का इस्तेमाल बड़ी जगह पर किया जाता है. लेकिन अगर आपके घर में भी ज्यादा प्रिंट का काम होता है, तो इस तरह का प्रिंटर मशीन ले सकते हैं. इसके साथ ही यह Dot Matrix प्रिंटर Price के हिसाब से भी आपको काफी सही विकल्प लग सकता है. 

4. Epson LQ-590II Single Function Monochrome Dot Matrix Printer 

Dot Matrix Printer (4)

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर में कई तरह की खूबियां भी पाई जाती हैं, जिसकी वजह से इनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. ये कम बिजली खपत पर चलते हैं, जो बिजली बिल की टेंशन कम कर देते हैं. ये काफी मजबूत डिजाइन में आते हैं, जिसकी वजह से इन्हें ज्यादा रख-रखाव की जरूरत नहीं होती.

Washing Machine Tips: वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय इन 4 बातों का रखें विशेष ध्यान

5. Epson LX-310 Dot Matrix Printer Single Function Monochrome Matrix Printer 

Dot Matrix Printer (5)

मजबूत बिल्ड क्वालिटी होनी की वजह से डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की मेंटनेंस लो होती है. इनमें पेपर फीडिंग सिस्टम काफी अच्छा होता है. वहीं, इन्हें चलाते समय शोर जैसी समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ता. इन Dot Matrix प्रिंटर Epson का साइज भी काफी अच्छा होता है, जिसकी वजह से इन्हें छोटी जगहों पर भी आराम से रखा जा सकता है. 

Dot Matrix Printer Epson Dot Matrix Printer Price Dot Matrix Printing Dot Matrix Printer
Advertisment