Air Purifier कैसे करता है काम? जानें फीचर्स

जानें कैसे छोटे से कणों से लेकर बैक्टीरिया तक को कर सकते हैं Air Purifier साफ? किन खूबियों की वजह से लोग कर रहे हैं इनका घर से लेकर ऑफिस तक में इस्तेमाल.

जानें कैसे छोटे से कणों से लेकर बैक्टीरिया तक को कर सकते हैं Air Purifier साफ? किन खूबियों की वजह से लोग कर रहे हैं इनका घर से लेकर ऑफिस तक में इस्तेमाल.

author-image
Jyoti Singh
New Update
Air Purifier With AQI Display (5)

Air Purifier Photograph: (pinterest)

दिल्ली जैसे बड़े शहरों की हवा दिन-ब-दिन प्रदूषित होती जा रही है, जिसकी वजह से सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर आप खुद को इस भारी पॉल्यूशन से बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए Air Purifier मददगार गैजेट साबित हो सकता है. एयर प्यूरीफायर न सिर्फ हवा से पॉल्यूशन, बैक्टीरिया या धूल हटाने का काम करते हैं बल्कि कमरे में मौजूद खराब गंदगी को भी खत्म करने का काम करते हैं. कमरे में हवा के साफ होने की जानकारी इनमें लगे AQI डिस्प्ले से देखी जा सकती है. इनका इस्तेमाल घर से लेकर ऑफिस, अस्पताल तक में किया जा सकता है.

Advertisment

एयर प्यूरीफायर किस तरह से काम करता हैं?   

UVGI क्लीनर, फिल्टर HEPA फिल्टर, आयनाइजर या कार्बन फिल्टर जैसे कई सारे फ़िल्टर की मदद से एयर प्यूरीफायर हवा को खींचता है, उसे फिल्टर से गुजारता है, और शुद्ध हवा को वापस कमरे में छोड़ता है. इतना ही नहीं प्यूरीफायर के फिल्टर धूल, पराग, फफूंद, बैक्टीरिया, वायरस और पालतू जानवरों के बाल जैसे हानिकारक कणों को फंसा लेते हैं या उन्हें हटा देते हैं, जिसकी वजह से आपको फ्रेश हवा मिल पाती है. 

नई वॉशिंग मशीन लेते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

HEPA फिल्टर: एयर प्यूरीफायर में HEPA फिल्टर धूल, पराग, फफूंद, बैक्टीरिया, वायरस और पालतू जानवरों के बाल जैसे छोटे कणों को फंसाने में बहुत सही साबित होते हैं. लेकिन इस फ़िल्टर को समय समय पर बदलने की जरूरत पड़ती है, ताकि यह अच्छे से काम कर पाएं. 

एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर: एयर प्यूरीफायर के इस फिल्टर का इस्तेमाल गंध और गैसों को हटाने के लिए किया जाता है. इस फ़िल्टर को इसके एक समय के बाद चेंज करने चाहिए.

1. HOPZ White Textured Humidifier Purifiers 420ml

Air Purifier With AQI Display

आपको कुछ एयर प्यूरीफायर में कार्बन और HEPA फिल्टर देखने को मिल जाते हैं, जो कमरे से छोटे से छोटे कणों के साथ धुएं और दुर्गंध को भी प्रभावी ढंग से हटाने का काम कर पाते हैं. ये Air Purifier For Home के लिए काफी बढ़िया साइज में आते हैं, जिसकी वजह से इनको कहीं भी रखा जा सकता है.

2. Havells Meditate AP 400 Air Purifier

Air Purifier With AQI Display (1)

एयर प्यूरीफायर में आपको कई ऐसे जाने माने ब्रांड मिल जाते हैं, जिनको आप अपने घर से लेकर ऑफिस तक के लिए पसंद कर सकते हैं. वहीं, बात करें फीचर्स की तो एयर प्यूरीफायर में एयर क्वालिटी इंडिकेटर जैसा एक फीचर आता है, जिसकी वजह से यह पता चल पता है कि हवा कितनी साफ है और कितनी नहीं.

Samsung ने लॉन्च की Bespoke AI फीचर्स वाली वॉशिंग मशीन, बेहतर डिजाइन के साथ करें स्मार्टफोन से कंट्रोल

3. Dyson Grey Indoor Air Purifier

Air Purifier With AQI Display (2)

बढ़िया साइज, एयर क्वालिटी इंडिकेटर और कार्बन और HEPA फिल्टर के अलावा भी एयर प्यूरीफायर में काफी साड़ी खूबियां देखने को मिल जाती है, जैसे स्मार्ट कनेक्टिविटी. इस तरह के फीचर की मदद से आप Air Purifier को ऐप्स, IoT, एलेक्सा और गूगल होम की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं.

4. Tesora Grey HEPA Filter Air Purifier

Air Purifier With AQI Display (3)

पोर्टेबल साइज में आने वाले एयर प्यूरीफायर को आसानी से कहीं भी रख कर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी वजह से आपको स्पेस की टेंशन नहीं रहती है. स्पेस के अलावा आपको शोर जैसी दिक्क्त के लिए इनमें साइलेंट ऑपरेशन फीचर दिया जाता है.

5. Havells Studio Meditate AP 250 Air purifier

Air Purifier With AQI Display (4)

अगर आप अपने घर के लिए बढ़िया एयर प्यूरीफायर देखते हैं, तो कम बिजली की लागत वाले ऑप्शन को पसंद कर सकते हैं, ताकी बिजली बिल की टेंशन ना रहे. कुछ एयर प्यूरीफायर में आपको ऑटो मोड जैसा भी फीचर देखने को मिल जाता है, जो कमरे के हिसाब से आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है. आपको Air Purifier Price में भी अलग-अलग रेंज देखने को मिल जाएंगे, जिनमें से आप किसी को भी अपनी सुविधा के हिसाब से देख सकते हैं. 

Moto G45 5G स्मार्टफोन की पहली सेल Flipkart पर शुरू, 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदें फोन

Air Purifier Price Air Purifier For Home Air Purifier Purifier With AQI Display Air Purifier With AQI Display एयर प्यूरीफायर
Advertisment