मोदी सरकार बांट रही 20 लाख का लोन, आवेदन का समझें तरीका

पीएम मुद्रा योजना के तहत भारत सरकार तीन तरह के लोन देती है जिनमें शिशु श्रेणी, किशोर श्रेणी और  तरुण श्रेणी शामिल होती है. अब तरुण कैटेगरी में 20 लाख रुपये तक का लोन द‍िया जा रहा है लेक‍िन यह लोन उन्‍हें द‍िया जाता है जो पहले लोन लेकर पूरा चुका होते हैं. 

पीएम मुद्रा योजना के तहत भारत सरकार तीन तरह के लोन देती है जिनमें शिशु श्रेणी, किशोर श्रेणी और  तरुण श्रेणी शामिल होती है. अब तरुण कैटेगरी में 20 लाख रुपये तक का लोन द‍िया जा रहा है लेक‍िन यह लोन उन्‍हें द‍िया जाता है जो पहले लोन लेकर पूरा चुका होते हैं. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Loan Applying Process

मोदी सरकार बांट रही 20 लाख का लोन, आवेदन का समझें तरीका Photograph: (social media)

utility news in hindi: देश के लोग आर्थ‍िक रूप से सक्षम हों और देश के व‍िकास में भागीदार बनें, इसके ल‍िए सरकार चाहती है क‍ि हर युवा ब‍िजनेसमैन बनने की राह पर हो. ब‍िजनेस करने के ल‍िए मनी की जरूरत होती है जो हर क‍िसी के पास नहीं होती. इसी समस्‍या को दूर करने के ल‍िए पीएम मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये का लोन म‍िल रहा है जो पहले 10 लाख रुपये थे. आइये जानते हैं इसके आवेदन का तरीका...

Advertisment

भारत सरकार, ब‍िजनेस शुरू करने वालों को बढ़ावा देने के ल‍िए 3 तरीके से लोन देती है. पीएम मोदी ने इसके ल‍िए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चलाई है. पीएम मुद्रा योजना में सरकार नॉन एग्रीकल्चर सेक्टर के छोटे और सूक्ष्म उद्योगों को आर्थिक सहायता देने का वादा करती है ज‍िससे क‍ि छोटे ब‍िजनेस से बड़ा ब‍िजनेस क‍िया जा सके. इस योजना में पहले सरकार 10 लाख तक का लोन देती थी ज‍िसे बढ़ाकर अब 20 लाख कर द‍िया गया है. 

ये भी पढ़ें: Room Heater Safety Tips: रूम हीटर का सर्दी में कर रहे इस्‍तेमाल, सावधानी नहीं रखी तो जा सकती है जान

तीन तरह के म‍िलते हैं लोन 

पीएम मुद्रा योजना के तहत भारत सरकार तीन तरह के लोन देती है जिनमें शिशु श्रेणी, किशोर श्रेणी और  तरुण श्रेणी शामिल होती है. शिशु श्रेणी में 50 हजार रुपये, किशोर श्रेणी के लिए  50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक और तरुण कैटेगरी के तहत 5 लाख से लेकर 10 लाख तक लोन मिलता है. अब तरुण कैटेगरी में 20 लाख रुपये तक का लोन द‍िया जा रहा है लेक‍िन यह लोन उन्‍हें द‍िया जाता है जो पहले लोन लेकर पूरा चुका होते हैं. 

ये भी पढ़ें: Aadhaar: हर 12 ड‍िज‍िट वाला नहीं आधार नंबर, चेक करने का आसान तरीका

आवेदन करने का तरीका 

मुद्रा योजना में लोन लेने के ल‍िए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन क‍िया जा सकता है.  मुद्रा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल www.udyamimitra.in पर जाना होता है. ऑफलाइन आवेदन के ल‍िए नजदीकी बैंक,नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी या एमएफआई की किसी भी ब्रांच जाकर आवेदन द‍िया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: उधारी वापस न म‍िले तो ऐसे वसूल सकते हैं पूरा पैसा, करना होगा ये काम

 

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news Latest Utility News latest utility news today Utility News Lates matlab ki baatutility news Mudra Loan Yojana Mudra loan scheme Mudra Loan utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni Mudra loans
      
Advertisment