Aadhaar: हर 12 ड‍िज‍िट वाला नहीं आधार नंबर, चेक करने का आसान तरीका

मकान क‍िराये पर देने से पहले आधार कार्ड हम मांगते ही हैं लेक‍िन अक्‍सर लोग 12 नंबर की ड‍िज‍िट का नंबर आपको थमा देते हैं और आप उसे आधार कार्ड का असली नंबर समझ कर बैठे रहते हैं. तो हम असली नंबर को कैसे चेक करें?

मकान क‍िराये पर देने से पहले आधार कार्ड हम मांगते ही हैं लेक‍िन अक्‍सर लोग 12 नंबर की ड‍िज‍िट का नंबर आपको थमा देते हैं और आप उसे आधार कार्ड का असली नंबर समझ कर बैठे रहते हैं. तो हम असली नंबर को कैसे चेक करें?

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
aadhaar card verification know the prosess

Aadhaar: हर 12 ड‍िज‍िट वाला नहीं होता आधार नंबर, चेक करने का आसान तरीका Photograph: (social media)

आज के समय में क‍िसी भी शख्‍स की पहचान पता करना आसान काम है क्‍योंक‍ि आाधार कार्ड सबके ल‍िए जरूरी डॉक्‍यूमेंट है और आजकल हर जगह एड्रेस के ल‍िए इस डॉक्‍यूमेंट को जमा क‍िया जाता है. क‍िसी को नौकरी पर रखते वक्‍त या मकान क‍िराये पर देने से पहले आधार कार्ड हम मांगते ही हैं लेक‍िन अक्‍सर लोग 12 नंबर की ड‍िज‍िट का नंबर आपको थमा देते हैं और आप उसे आधार कार्ड का असली नंबर समझ कर बैठे रहते हैं. क्‍या हम क‍िसी के भी आाधार नंबर को वेर‍िफाई कर सकते हैं, आइये जानते हैं इस बारे में...

Advertisment

दरअसल, जब हम अपने मकान में क‍िसी को क‍िराये पर रखते हैं या नौकरी पर रखते हैं तो हम आधार नंबर लेते हैं या उसकी फोटोकॉपी लेते हैं. अब यद‍ि क‍िसी ने फर्जी आधार नंबर दे द‍िया हो तो इसको हम ऑनलाइन आसानी से वेर‍िफाई कर सकते हैं. आइये जानते हैं आधार नंबर चेक करने का आसान तरीका.

ये भी पढ़ें: Big News: नए साल की खुशियां हुई दोगुनी, करोड़ों लोगों को घर बैठे मिलेंगे हर माह 4000 रुपए! खुशियों का माहौल

फ्री है आधार वेर‍िफ‍िकेशन की सुव‍िधा 

UIDAI किसी का भी आधार नंबर को वेरिफाई करने की सुविधा आसानी से देती है और उसकी प्रोसेस भी आसान है. मजे की बात यह है क‍ि इसके ल‍िए कोई चार्ज भी आप पर नहीं क‍िया जाता है. पूरी सुव‍िधा फ्री है.  

ये भी पढ़ें: MIS: इस योजना में करें निवेश और हर महीने मिलेंगे 10 हजार, जानें स्कीम के बारे में सब कुछ

वेबसाइट से आधार वेर‍िफ‍िकेशन 

तो इसके ल‍िए हमें सबसे पहले uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होता है.‘My Aadhaar’ सेगमेंट के ‘आधार सर्विसेज’ सेक्‍शन में ‘वेरिफाई आधार नंबर’ पर क्लिक करने के बाद अब नए खुले पेज पर आधार नंबर और वहां मौजूद सिक्‍योरिटी कोड डालकर ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करना होता है. अगर आपके ने ज‍िस नंबर को डाला है वह 12 डिजिट वाला नंबर आधार नंबर ही है और डीएक्टिवेट नहीं हुआ है तो इस आधार नंबर के मौजूद होने और चालू होने का स्‍टेटस वेबसाइट पर दिखाई देगा. इससे आपको पता चल जाएगा जो आधार आपको वो द‍िया गया है वह  आधार है भी या नहीं.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! दनादन बिक रही हैं Amazon Sale Today पर मिलने वाले Mosquito Killer मशीन, 78% तक डिस्काउंट पर अभी लाएं घर

 एम आधार ऐप से वेर‍िफ‍िकेशन 

इसके अलावा आप एम आधार ऐप से भी वेरिफिकेशन कर सकते हैं. आधार कार्ड में क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड होता है ज‍िससे वेरिफिकेशन किया जा सकता है. इसके लिए मोबाइल ऐप mAadhaar डाउनलोड करना होता है जहां आपको आधार वेरिफिकेशन के दो ऑप्शन मिलते हैं. पहले ऑप्शन 'आधार वेरिफाई' में आप आधार नंबर से वेरिफिकेशन कर सकेंगे तो वहीं दूसरे ऑप्शन 'QR कोड स्कैनर' में आधार कार्ड पर दिए QR कोड को स्कैन करके पता कर सकेंगे कि आधार नंबर सही है या नहीं. इसके अलावा आपको Aadhaar QR scanner ऐप के जरिए भी QR कोड स्कैन करके आधार की सही जानकारी म‍िल सकती है.

ये भी पढ़ें: Kerala Lottery Result: अपार दौलत कमाने का जरिया बना ये गेम, जानें आज किसने जीता 75 लाख रुपए का प्रथम ईनाम

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news Latest Utility News latest utility news today Utility News Lates काम की बात Utility News Headlines Utilities Utilities news utility newss काम की खबर Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
      
Advertisment