Sponsorship Yojana : भारत सरकार की इस योजना से युवाओं की मौज, मिलेंगे इतने रुपए

Sponsorship Yojana : भारत सरकार ने 18 साल तक के युवाओं को लेकर शानदार योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत युवाओं को 4,000 रुपए तक मिल सकते हैं, लेकिन इसके साथ कुछ नियम-शर्तें लागू हैं.

Sponsorship Yojana : भारत सरकार ने 18 साल तक के युवाओं को लेकर शानदार योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत युवाओं को 4,000 रुपए तक मिल सकते हैं, लेकिन इसके साथ कुछ नियम-शर्तें लागू हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
GOVT YOJNA29

GOVT YOJNA29 Photograph: (GOOGALE)

Sponsorship Yojana:  अगर आपकी भी उम्र 18 साल से कम हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि भारत के बाल कल्याण विभाग और महिला कल्याण विभाग की ओर 18 साल तक लोगों के लिए शानदार स्कीम (Sponsorship Yojana) शुरू की गई है.  जिससे नए साल की खुशियां दोगुनी होने वाली हैं. जी हां पात्र लोगों को प्रतिमाह 4 हजार रुपए सरकार की और से  आर्थिक मदद की जाएगी.  हालांकि इस योजना का लाभ पाने के लिए सिर्फ वे ही बच्चे शामिल हैं, जिनके माता-पिता का निधन हो चुका है या जिनकी मां तलाकशुदा अथवा परिवार से अलग हो चुकी है. इसके अलावा संबंधित बच्चे गंभीर बीमारी से पीड़ित हों..

Advertisment

Sponsorship Yojana की क्या है पात्रता?

आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बच्चों की उम्र 1 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में, अभिभावकों की वार्षिक आय 72,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह सीमा 96,000 रुपये सालाना है. साथ ही बच्चों के माता-पिता दोनों का किसी वजह से निधन हो गया हो. या अकेले पिता का निधन हो गया हो तो भी योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. यही नहीं योजना के तहत ऐसे बच्चों को भी शामिल किया गया है.. जो प्राकृतिक आपदाओं का शिकार हुए हैं, दिव्यांग हैं, लापता हैं, या घर से भागे हुए हैं..

ये दस्तावेज जरूरी

Sponsorship Yojana में आवेदन करने के लिए माता-पिता या अभिभावक व बच्चे का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, शिक्षण संस्थान में पंजीयन का प्रमाण पत्र. होना अनिवार्य है. सभी डॅाक्यूमेंट्स को लेकर बाल एवं पुष्टहार विभाग में जाना होगा. साथ ही योजना में आवेदन के लिए फॅार्म फिल करना होगा. जिसके बाद विभाग आपके डॅाक्यूमेंट्स को सत्यापित करता है. साथ ही आपको योजना के लाभार्थियों में संबंधित नाम को भी शामिल कर लिया जाता है. आर्थिक मदद सीधे बच्चे के अकाउंट में ही क्रेडिट की जाती है. 

Latest Utility News Govt Scheme utility latest news utility hindi news Latest Utility utility breking news Sponsorship Yojana
      
Advertisment