Room Heater Safety Tips: उत्तर भारत में तापमान का पारा गिरने पर भारत में सर्दी दस्तक दे चुकी है और घरों में रूम हीटर निकल आए हैं. सर्दी से बचने के लिए आमतौर पर सभी रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब रूम हीटर से अक्सर हादसे होते रहते हैं जिनसे सावधान रहने की जरूरत है. आज हम इसी बारे में बात कर रहे हैं.
जब हम रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादा गर्माहट के लिए उसे ढकने की कोशिश करते हैं. इसके लिए वह कंबल या इसी तरह का कपड़ा रूम हीटर पर डाल देते हैं लेकिन ऐसा करना काफी खतरनाक हो सकता है. रूम हीटर की गर्मी बाहर नहीं निकलने से हीटर ज्यादा गर्म हो जाता है जिससे वह फट भी सकता है और आग लगने का खतरा भी बढ़ सकता है. इसलिए यह गलती नहीं दोहराई जानी चाही.
ये भी पढ़ें: उधारी वापस न मिले तो ऐसे वसूल सकते हैं पूरा पैसा, करना होगा ये काम
पानी से बचाएं रूम हीटर
पानी गिरने से रूम हीटर को नुकसान हो सकता है इसलिए उसे पानी से बचाना चाहिए. अगर गलती से रूम हीटर पर पानी गिर जाए तो उसे जल्दी से बंद कर देना चाहिए और उसे इलेक्ट्रीशियन को दिखाकर ही दोबारा इस्तेमाल करना चाहिए. यदि गीला रूम हीटर इस्तेमाल किया तो इससे शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है जिससे हादसा होने की आशंका रहती है. अक्सर हमें इस तरह के हादसे सुनने और देखने को मिलते ही रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Aadhaar: हर 12 डिजिट वाला नहीं आधार नंबर, चेक करने का आसान तरीका
फालतू जलाने से बचें रूम हीटर
पंखे की तरह रूम हीटर को चलता हुआ नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि रूम गर्म होने के बाद उसे समय-समय पर बंद करते रहना चाहिए. लगातार रूम हीटर चलाने से वह ओवरहीट हो जाएगा जिससे उसके खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है. इससे हादसा होने की आशंका भी पैदा होती है. इन सब बातों को अपनाकर और सुरक्षित तरीके से रूम हीटर का इस्तेमाल करने के बाद आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.