Room Heater Safety Tips: रूम हीटर का सर्दी में कर रहे इस्‍तेमाल, सावधानी नहीं रखी तो जा सकती है जान

Room Heater Safety Tips: अक्‍सर रूम हीटर की छोटी-छोटी बातों का ध्‍यान रखकर और सुरक्ष‍ित तरीके से रूम हीटर का इस्‍तेमाल करने के बाद आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. आइये जानते हैं, वही ट‍िप्‍स.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
room heater safety tips

Room Heater Safety Tips: रूम हीटर का सर्दी में कर रहे इस्‍तेमाल, सावधानी नहीं रखी तो जा सकती है जान

Room Heater Safety Tips: उत्‍तर भारत में तापमान का पारा ग‍िरने पर भारत में सर्दी दस्‍तक दे चुकी है और घरों में रूम हीटर न‍िकल आए हैं. सर्दी से बचने के ल‍िए आमतौर पर सभी रूम हीटर का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. अब रूम हीटर से अक्‍सर हादसे होते रहते हैं ज‍िनसे सावधान रहने की जरूरत है. आज हम इसी बारे में बात कर रहे हैं. 

Advertisment

जब हम रूम हीटर का इस्‍तेमाल करते हैं तो ज्‍यादा गर्माहट के ल‍िए उसे ढकने की कोश‍िश करते हैं. इसके ल‍िए वह कंबल या इसी तरह का कपड़ा रूम हीटर पर डाल देते हैं लेक‍िन ऐसा करना काफी खतरनाक हो सकता है. रूम हीटर की गर्मी बाहर नहीं न‍िकलने से हीटर ज्‍यादा गर्म हो जाता है ज‍िससे वह फट भी सकता है और आग लगने का खतरा भी बढ़ सकता है. इसल‍िए यह गलती नहीं दोहराई जानी चाही. 

ये भी पढ़ें: उधारी वापस न म‍िले तो ऐसे वसूल सकते हैं पूरा पैसा, करना होगा ये काम

पानी से बचाएं रूम हीटर 

पानी ग‍िरने से रूम हीटर को नुकसान हो सकता है इसल‍िए उसे पानी से बचाना चाह‍िए. अगर गलती से रूम हीटर पर पानी ग‍िर जाए तो उसे जल्‍दी से बंद कर देना चाह‍िए और उसे इलेक्ट्रीशियन को द‍िखाकर ही दोबारा इस्‍तेमाल करना चाह‍िए. यद‍ि गीला रूम हीटर इस्‍तेमाल क‍िया तो इससे शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है ज‍िससे हादसा होने की आशंका रहती है. अक्‍सर हमें इस तरह के हादसे सुनने और देखने को म‍िलते ही रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Aadhaar: हर 12 ड‍िज‍िट वाला नहीं आधार नंबर, चेक करने का आसान तरीका

फालतू जलाने से बचें रूम हीटर 

पंखे की तरह रूम हीटर को चलता हुआ नहीं छोड़ना चाह‍िए बल्‍क‍ि रूम गर्म होने के बाद उसे समय-समय पर बंद करते रहना चाह‍िए. लगातार  रूम हीटर चलाने से वह ओवरहीट हो जाएगा ज‍िससे उसके खराब होने की संभावना ज्‍यादा रहती है. इससे हादसा होने की आशंका भी पैदा होती है. इन सब बातों को अपनाकर और सुरक्षि‍त तरीके से रूम हीटर का इस्‍तेमाल करने के बाद आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

latest utility news today Best Room Heaters Fast Heating Room Heater Room Heaters Utility News Headlines utility hindi news Utility News Latest News utility news utility news in hindi Utilities news Electric Room Heater Latest Utility News utility news in hindi Best Room Heater Utilities utility latest news Utilities news in Hindi utility room heater Utilities news in hidni Top Room Heater
      
Advertisment