उधारी वापस न म‍िले तो ऐसे वसूल सकते हैं पूरा पैसा, करना होगा ये काम

फाइनेंश‍ियल मदद में हम क‍िसी को पैसा उधार देते हैं और लेते भी हैं. ऐसे में अक्‍सर ऐसा होता है क‍ि हमें अपना पैसा वापस नहीं म‍िलता है तो फ‍िर हमारे पास क्‍या रास्‍ता बचता है, इस बारे में जानते हैं.

फाइनेंश‍ियल मदद में हम क‍िसी को पैसा उधार देते हैं और लेते भी हैं. ऐसे में अक्‍सर ऐसा होता है क‍ि हमें अपना पैसा वापस नहीं म‍िलता है तो फ‍िर हमारे पास क्‍या रास्‍ता बचता है, इस बारे में जानते हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
 know the legal advice

उधारी वापस न म‍िले तो ऐसे वसूल सकते हैं पूरा पैसा, करना होगा ये काम Photograph: (social media)

अक्‍सर हमें क‍िसी की मदद भी करनी होती है और क‍िसी की मदद भी लेनी होती है.  यह मदद फाइनेंश‍ियल भी हो सकती है और अन्‍य क‍िसी तरीके की भी. फाइनेंश‍ियल मदद में हम क‍िसी को पैसा उधार देते हैं और लेते भी हैं. ऐसे में अक्‍सर ऐसा होता है क‍ि जब हमें जरूरत होती है और हम अपना पैसा वापस मांगते हैं तो सामने वाला या तो टालने की कोश‍िश करता है या पैसा देने से ही मना कर देता है. तो क्‍या ऐसे में कोई कानूनी रास्‍ता है क‍ि ज‍िसकी मदद लेकर हम अपना पैसा वापस पा सकते हैं? तो आज इसी बारे में बात करते हैं. 

Advertisment

दरअसल, उधारी वापस पाने के ल‍िए हमें कानूनी तरीका अपनाना होता है. इसके ल‍िए हम वकील के पास जाते हैं और इस बारे में कंसल्‍ट करते हैं. तब वकील ऐसे शख्‍स के ख‍िलाफ केस दर्ज करने की बात कहता है. जब केस दायर हो जाता है तो फ‍िर वकील के अनुसार स्‍टेप उठाना होता है.

ये भी पढ़ें: Big News: नए साल की खुशियां हुई दोगुनी, करोड़ों लोगों को घर बैठे मिलेंगे हर माह 4000 रुपए! खुशियों का माहौल

पैसे का देना होगा सबूत 

इसमें सबसे जरूरी स्‍टेप है क‍ि आपको यह साब‍ित करना होगा क‍ि आपने उस शख्‍स को पैसे द‍िए हैं. यद‍ि आपने ऑनलाइन पेमेंट क‍िया है तो उसका स्‍क्रीनशॉट और अन्‍य ड‍िटेल शेयर करनी होती है. यद‍ि आपने बैंक खाते से ट्रांसफर क‍िया है तो उसकी ड‍िटेल देनी होती है. यद‍ि आपने क‍िसी को कैश में द‍िया है तो उसके गवाह होना चाह‍िए या ऐसा कोई सबूत होना चाह‍िए ज‍िससे आप स‍िद्ध कर सको क‍ि आप जो पैसा मांग रहे हैं, वह वाकई में आपने द‍िया है क‍ि नहीं. 

ये भी पढ़ें: MIS: इस योजना में करें निवेश और हर महीने मिलेंगे 10 हजार, जानें स्कीम के बारे में सब कुछ

केस जीतने के बाद म‍िलेगा पैसा 

केस जीतने के बाद आपको पैसा म‍िल जाएगा. यद‍ि फ‍िर भी पैसा वापस नहीं म‍िलता है तो फ‍िर उसके ऊपर स‍िव‍िल केस फाइल कर सकते हैं. इसके अलावा आप लीगल नोट‍िस का व‍िकल्‍प भी अपना सकते हैं. इस प्रक‍िया के दौरान ही ज्‍यादातर केस सैटल हो जाते हैं क्‍योंक‍ि कानूनी पचड़ों में फंसकर कोई भी अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. 

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! दनादन बिक रही हैं Amazon Sale Today पर मिलने वाले Mosquito Killer मशीन, 78% तक डिस्काउंट पर अभी लाएं घर

ये भी पढ़ें: Kerala Lottery Result: अपार दौलत कमाने का जरिया बना ये गेम, जानें आज किसने जीता 75 लाख रुपए का प्रथम ईनाम

 

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News Latest Utility News latest utility news today legal Utility News Lates matlab ki baatutility news Utility News Headlines utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news bank borrow utility breking news Utilities news in Hindi Borrow Utilities news in hidni
      
Advertisment