/newsnation/media/media_files/2024/12/24/cEkjkdkiT2dgAW92RCZ8.png)
Ration Card e-KYC
Ration Card e-KYC: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोग उठाते हैं. भारत में आज भी ऐसे लोग हैं, जिनके पास दो वक्त की रोटी नहीं है. वे अपने खाने का इंतजाम नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए भी सरकार बहुत सारी स्कीम्स चलाती है. भारत सरकार की ओर से ऐसे ही लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत फ्री में और कम कीमत में राशन उपलब्ध करवाया जाता है. देश के सभी राज्यों में ये स्कीम लागू है.
Ration Card e-KYC: राशन कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट
सरकार की फ्री राशन की सुविधा का लाभ हर किसी को नहीं मिल पाता है. सरकार ने योजना का लाभ लेने के लिए पात्रताएं तय की है. इनको पूरा करने वाले लोगों को राशन कार्ड जारी किया जाता है. सरकार ने अब राशन कार्ड धारकों को नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत राशन कार्ड धारकों को कुछ लाभ नहीं मिल पाएगा. 15 फरवरी के बाद राशन सिर्फ कुछ ही लोगों को मिलेगा.
यूटीलिटीज की ये खबरें भी पढ़ें-Budget 2025: किसानों की लॉटरी लगने की उम्मीद, बजट में हो सकता है ये अहम ऐलान
Ration Card e-KYC: इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन कार्ड
दरअसल, सरकार से राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करवाने की गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी जरुरी है. अब जो लोग ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे उन्हें राशन नहीं मिलेगा. ई-केवाईसी के जरिए सरकार फर्जी राशन कार्ड धारकों को चिन्हित करके और उन्हें योजना से बाहर कर रही है. जिससे जरुरतमंदों को योजना का लाभ मिले. आपने अगर अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो जल्द से जल्द केवाईसी करवा लें. नहीं तो आपको भी राशन मिलना बंद हो जाएगा.
यूटीलिटीज की ये खबरें भी पढ़ें-Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में कैसे करते हैं अपील, वकील को कैसे चुने; जानें अपने हर सवालों के जवाब
Ration Card e-KYC: ऐसे करवा सकते हैं ई-केवाईसी
ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको नजदीकी खाद्य आपूर्ति केंद्र जाना होगा. यहां आधार कार्ड के साथ ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करवा सकते हैं. आप ऑनलाइन भी केवाईसी करवा सकते हैं.