Budget 2025: भारत की आधी से अधिक आबादी खेती-किसानी पर अपना जीवन बिताती है. सरकार भारत के किसानों के हितों का भरपूर ध्यान रखती है. देश में कई किसान आज भी ऐसे हैं, जो खेती-किसानी के बाद भी अधिक आय अर्जित नहीं कर पाते हैं.
Budget 2025: किसानों के लिए सरकार ने शुरू की खास स्कीम
भारत सरकार ऐसे ही सीमांत किसानों कोे लाभ देती है. सरकार इनके लिए अलग-अलग प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाती है. इसके लिए साल 2018 में भारत सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप में मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की. योजना के तहत, इन किसानों को भारत सरकार हर साल छह हजार रुपये देती है. छह हजार रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं. हर चार माह में दो-दो हजार रुपये तीन अलग-अलग किस्तों में दिए जाते हैं. 13 करोड़ से अधिक किसानों को योजना का लाभ अब तक मिल चुका है.
Budget 2025: किसानों के लिए हो सकता है खास ऐलान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. योजना में मिलने वाली लाभ राशि में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. हर साल किसानों को मिलने वाले छह हजार रुपये में चार हजार रुपये का इजाफा हो सकता है. केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश होना है. उम्मीद है कि केंद्र सरकार की ओर से कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि किसान सम्मान निधि योजना की किस्त के पैसे बढ़ सकते हैं.
Budget 2025: योजना की 19वीं किस्त का इंतजार
सरकार की ओर से अब तक प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की 18 किश्तें जारी हो चुकी हैं. किसानों को योजना की 19वीं किस्त का इंतजार है. फरवरी 2025 में 19वीं किस्त जारी की जा सकती है.
एक फरवरी का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लाभ मिलने का अनुमान है. सरकार अगर योजना में मिलने वाले लाभ की राशि बढ़ाती है तो देश के करोड़ों किसान इसका सीधा लाभ ले पाएंगे.