/newsnation/media/media_files/2025/01/24/ZNYDTXsU5WhcIMmcjedc.jpeg)
Budget 2025: भारत के लोगों के मन में एक सवाल हमेशा रहता है कि आखिर सरकारों के पास इतना पैसा कहां से आता हैं. तो आपको बता दें, दुनिया के अधिकतर देशों की आय का मुख्य स्रोत है- इनकम टैक्स. भारत में लोगों को अपनी कमाई के अनुसार, टैक्स भरना होता है. यानी जिनकी कमाई कम है, उन्हें कम इनकम टैक्स देना होता है वहीं, जो ज्यादा कमाता है, उन्हें ज्यादा टैक्स भरना पड़ता है.
Budget 2025: बजट के इस हिस्से पर टिकी लोगों की निगाहें
हालांकि, वहीं, कई देश ऐसे भी है, जहां इनकम टैक्स का कोई प्रावधान ही नहीं है. चंद दिनों के बाद संसद में भारत का बजट पेश होना है. बजट में इस बार लोगों की जिस चीज पर सबसे अधिक निगाहें हैं, वह है- इनकम टैक्स में छूट.
बजट की ये खबरें भी पढ़िए- Budget 2025: कोई 60 तो कोई 57 प्रतिशत तक वसूलती हैं इनकम टैक्स, जानिए सबसे अधिक कर लेने वाले देशों की सूची
खैर, न्यूजनेशन आपको आज उन देशों के बारे में बताने वाला है, जहां एक भी रुपये टैक्स नहीं देना पड़ता है. अब हम आपको ये भी बताएंगे कि आखिर बिना टैक्स के कैसे इन देशों की अर्थव्यवस्था चलती है.
UAE: संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में किसी प्रकार का इनकम टैक्स सहित प्रत्यक्ष कर नहीं लिया जाता है. यूएई की सरकार अप्रत्यक्ष कर पर निर्भर है. जैसे वैट सहित अन्य. यूएई का टूरिज्म और तेल सेक्टर काफी मजबूत है. इस वजह से यूएई सरकार ने लोगों को प्रत्यक्ष करों से राहत दी है.
बहरीन: बहरीन भी टैक्स फ्री देशों की सूची में शामिल है. बहरीन में भी जनता से किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं वसूला जाता. बहरीन भी प्रत्यक्ष की बजाय अप्रत्यक्ष करों पर ही निर्भर है.
बजट की ये खबरें भी पढ़िए- Union Budget 2025: ये हैं देश के दो वित्त मंत्री, जो संसद में पेश ही नहीं कर पाए देश का बजट
कुवैत: कुवैत भी टैक्स फ्री देशों की सूची में शामिल है. यहां भी किसी प्रकार का कोई अप्रत्यक्ष कर नहीं है. कुवैत तेल सेक्टर के कारण ही मजबूत अर्थव्यवस्था है.
सऊदी अरब: सऊदी अरब के लोगों को भी डायरेक्ट टैक्स नहीं देना पड़ता है. सऊदी अरब के लोग अपनी कमाई का एक भी हिस्सा टैक्स के रूप में नहीं भरते हैं. इसके अलावा, द बहामास, ओमान और कतर भी अपने नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं वसूलते हैं. इन खाड़ी देशो की गिनती भी समृद्ध अर्थव्यवस्था वाले देश के रूप में होती है. खास बात है कि ये सभी देश तेल पर निर्भर है.