Union Budget 2025: ये हैं देश के दो वित्त मंत्री, जो संसद में पेश ही नहीं कर पाए देश का बजट

Union Budget 2025: वित्त मंत्री एक फरवरी को लगातार आठवीं बार संसद में बजट पेश करेंगी. लेकिन देश के दो वित्त मंत्री ऐसे भी है, जिन्होंने आजतक बजट पेश ही नहीं किया. आइये आज इन्हीं के बारे में…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Union Budget 2025 KC Neogy and hemwati Nandan Bahuguna two finance Minister who never present Budget

Union Budget 2025

Union Budget 2025: केंद्रीय बजट सत्र शुरू होने वाला है. 31 जनवरी से बजट सत्र की शुरुआत होगी, जो चार अप्रैल तक चलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार अपना आठवां बजट पेश करेंगी. परंपरा के अनुसार, इस बार भी बजट सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. 

Advertisment

Union Budget 2025: लगातार आठवीं बार बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. हालांकि, अगर भारत के बजट के इतिहास में नजर डालें तो दो वित्त मंत्री ऐसे भी हैं, जो बजट ही पेश नहीं कर पाए थे. देश के वित्त मंत्री का पद संभालने के बावजूद केंद्रीय बजट पेश न कर पाने के पीछे एक दिलचस्प कारण है.

Union Budget 2025: जानें देश के पहले वित्त मंत्री के बारे में जो पेश नहीं कर पाए थे बजट

आजाद भारत के दूसरे वित्त मंत्री क्षितिश चंद्र नियोगी (केसी नियोगी) थे, जो वित्त मंत्री तो रहे लेकिन वे बजट पेश नहीं कर पाए. बता दें, वित्त मंत्री शणमुखम शेट्टी की जगह साल 1948 को नियोगी ने वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी. हालांकि, वे इस पद पर महज 35 दिन ही रहे थे. इस वजह से वे संसद में बजट पेश नहीं कर पाए. ध्यान देने वाली बात है कि नियोगी ने बजट सत्र से पहले ही इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी जॉन मथाई के कंधों पर गई और उन्होंने संसद में बजट पेश किया. 

Union Budget 2025: जानें देश के दूसरे वित्त मंत्री के बारे में जो पेश नहीं कर पाए थे बजट

इसके अलावा, हेमवती नंदन बहुगुणा देश के दूसरे ऐसे वित्त मंत्री हैं, जो कार्यकाल में बजट पेश नहीं कर पाए थे. बहुगुणा ने 1979 में इंदिरा गांधी सरकार में वित्त मंत्रालय संभाला था. लेकिन साढ़े पांच माह में ही उन्हें पद छोड़ना पड़ गया था.  

Union Budget 2025: आम आदमी को बड़े ऐलान की उम्‍मीद

केंद्र सरकार के नए बजट में आम आदमी को राहत मिल सकती है. उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट के टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है. नई टैक्स स्लैब के साथ-साथ उम्मीद है कि कुछ छूट भी मिल सकती है. इसके अलावा, हेल्थ सेक्टर, इंश्योरेंस सेक्टर, रेलवे, स्टूडेंट्स सहित अन्य सेक्टरों के लिए भी खास ऐलान हो सकते हैं. 

budget Union Budget 2025 union-budget
      
Advertisment