Delhi Metro Timings: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बदली दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग, इतने बजे से होगा संचालन

Delhi Metro Timings: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग क्या होगी, ये हर कोई जानना चाहता है. अगर आपको भी इस सवाल का जवाब चाहिए तो पढ़ें पूरी खबर.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Delhi Metro Security

नए साल पर दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा Photograph: (Social Media)

Delhi Metro Timings: देश में गणतंत्र दिवस को लेकर हर व्यक्ति गौरव महसूस कर रहा है. नई दिल्ली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजय चौक पर झंडारोहण करेंगी, जिसके बाद भारत अपनी सैन्य शक्ति और संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेगा. 26 जनवरी के अवसर पर देश-दुनिया के सभी बड़े नेता और अधिकारी नई दिल्ली में होंगे. इस वजह से सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रहेगी. 

Advertisment

राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और हवाईअड्डों पर आने-जाने वाले लोगों की कड़ी चेकिंग की जा रही है. हालांकि, 26 जनवरी के कारण किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसके लिए भी सरकार ने पूरी तैयार कर रखी है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से एक अपडेट सामने आया है. 

Delhi Metro Timings: जानें दिल्ली मेट्रो का अपडेट

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया है. डीएमआरसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम और गौरव को ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी 2025 को दिल्ली मेट्रो सुबह तीन बजे से शुरू हो जाएगी. दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सुबह तीन बजे से मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. दिल्ली मेट्रो के इस फैसले से लोग आसानी से कर्तव्य पथ जा सकते हैं और भारत की सैन्य शक्ति और पराक्रम के साथ-साथ भारत की संस्कृति देखकर गर्व महसूस कर सकते हैं. 

Delhi Metro Timings: मेट्रो सेवा का लाभ लें और असुविधा से बचें

डीएमआरसी ने आगे बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 26 जनवरी को सुबह छह बजे तक हर आधे घंटे में मेट्रो का संचालन होगा. छह बजे के बाद मेट्रो अपनी टाइमिंग के अनुसार संचालित की जाएगी. मेट्रो ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे समय के अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करें और मेट्रो सेवा का लाभ लेकर असुविधा से बचें. 

Delhi Metro Timings: दिल्ली मेट्रो ने किए सुरक्षा के मजबूत इंतजाम

डीएमआरसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए सभी मेट्रो स्टेशन पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है. आने-जाने वाले हर यात्री पर कड़ी नजर रखी जाएगी. डीएमआरसी ने बताया कि 27 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर के सभी मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं. डीएमआरसी ने मेट्रो गाइडलाइन्स का पालन करने की सलाह दी है. 

Delhi Metro republic-day Delhi Metro timings
      
Advertisment