/newsnation/media/media_files/2025/01/24/dK1rWHuEzfioDr5B9HKd.png)
File Photo
Prayagraj MahaKumbh: प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. देश-दुनिया से लाखों और करोडों श्रद्धालु हर रोज त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं. महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान 29 जनवरी को होगा. मौनी अमावस्या के खास अवसर पर उम्मीद है कि 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचेंगे. महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को मैनेज करने के लिए प्रयागराज रेल मंडल ने स्पेशल प्लान बनाया है.
प्रयागराज रेलवे स्टेशन के बाहर खुसरो बाग में अतिरिकत होल्डिंग एरिया और मॉब चैनलाइजेशन के लिए आरपीएफ और सिविल पुलिस ने मिलकर योजना बनाई है. महाकुंभ के दिव्य आयोजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे थे. अब मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मेला और रेलवे प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था किए हैं.
यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़िए- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जाने का मन है? टिकट न मिलने से परेशान तो अब ऐसे मिलेगा छुटकारा
Prayagraj MahaKumbh: एक लाख श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था
प्रयागराज रेल मंजल के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि मौनी अमावस्या पर भीड़ मैनेज करने के लिए रेलवे ने एक स्पेशल प्लान बनाया है. श्रद्धालुओं की भीड़ को मैनेज और उनके विश्राम के लिए स्टेशन से बाहर खुसरो बाग में रेलवे ने होल्डिंग एरिया तैयार किया है. एक लाख श्रद्धालु एक बार में इसमें रह सकते हैं.
यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़िए-इस योजना में निवेश करके अपनी बेटी को बना सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे करना होगा इनवेस्टमेंट
Prayagraj MahaKumbh: रेलवे ने रूट डायवर्ट करने का बनाया ऐसा प्लान
मालवीय ने बताया कि मेले से लौटने वाले श्रद्दालुओं को पहले तो रूट डायवर्ट करके खुसरो होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा. यात्री यहां से अपने गंतव्य स्टेशन के आश्रय स्थल में पहुंचाएंगे. इसके बाद यात्रियों को कलर कोड टिकटों की मदद से गंतव्य स्टेशन की ट्रेन तक पहुंचाएंगे. ऐसा इसलिए कि बिना भगदड़ और भ्रम के यात्रियोें को सही ट्रेन से उनके गंतव्य तक रवाना कर पाएं. स्टेशन परिसर के बहार होल्डिंग एरिया सिर्फ भीड़ के एक्सट्रा दबाव को कम करने के लिए बनाया गया है.