इस योजना में निवेश करके अपनी बेटी को बना सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे करना होगा इनवेस्टमेंट

अब बेटी की शादी और उसके पढ़ाई लिखाई के खर्च की आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. क्योंकि अब अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपकी बेटी करोड़पति बन सकती है.

अब बेटी की शादी और उसके पढ़ाई लिखाई के खर्च की आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. क्योंकि अब अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपकी बेटी करोड़पति बन सकती है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Scheme File 5

माता-पिता को अपनी बेटियों की बहुत ज्यादा फिक्र होती है. उनके भविष्य की चिंता माता-पिता को होती है. पढ़ाई-लिखाई में खर्च होने वाले रुपयों की चिंता परिवार को सताती है. माता पिता बेटियों की पढ़ाई के लिए पैसे इकट्ठा करते हैं. उनकी शादी के लिए भी पैसे इकट्ठे किए जाते हैं. वह अलग-अलग पैसा निवेश करते हैं. आपके परिवार में भी अगर कोई बेटी है तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. हम आपको बताएंगे बेटियों के भविष्य के लिए पैसे जोड़ने वाली स्कीम के बारे में, जिसमें आपकी बेटियों का भविष्य एकदम सुरक्षित रहता है. बेटियां आपकी इस योजना की मदद से करोड़पति तक बन सकती है.

सुकन्या योजना आपकी बेटी को बनाएगी करोड़पति

Advertisment

अपनी बेटी के नाम से अगर आप हर माह सुकन्या खाता खोलते हैं और उसमें 12,500 रुपये जमा करते हैं तो बेटी के 21 साल पूरा होने वाले उसे 80 लाख रुपये का मेगा रिटर्न मिलेगा. 80 लाख बहुत बड़ी राशि होती है, खास बात है कि इस निवेश पर आपको कोई टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा. अगर आपकी बेटी 10 साल की है और आप हर माह 12,500 रुपये इस खाते में जमा करते हैं तो साल भर में आपके 1.5 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. योजना में आपको 8.2 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज दिया जाता है. 

यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़िए-LPG Useful Tips: सर्दियों में इन तरीकोें से गैस जमने से बचा सकते हैं आप, बहुत काम की है ये जानकारी

मैच्योरिटी डेट तक आपको कुल 46,77,578 रुपये ब्याज मिलेंगे. अब अगर आप इसमें मूल धन भी जोड़ लेते हैं तो आपको 70 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा, अगर आपकी सालाना कमाई 15 लाख रुपये से अधिक है को आपको टैक्स में भी करीब 45 हजार रुपये की छूट मिलेगी. इस हिसाब से आपके कुल नौ लाख रुपये की टैक्स बचत होगी. कुल धनराशि 80 लाथ रुपये हो जाएंगे.   

ऐसे बन सकते हैं करोड़पति

अब आप इन 80 करोड़ रुपये का किसी सरकारी योजना में निवेश करते हैं तो कुछ साल में ही आप करोड़पति हो जाएंगे. आप अगर 25 से 30 साल की उम्र में अपनी बेटी का ब्याह करते हैं तो वह करोड़पति बनकर घर से विदा होगी.

यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़िए-एम किसान योजना के इन लाभार्थियों को लग सकता है झटका, सरकार वसूलेगी किस्तों की राशि

Sukanya Samridhi Yojana
Advertisment