/newsnation/media/media_files/2025/01/05/aZ9xLz5oFmq0qp6SjX0S.png)
Sad Farmers
प्रधानमंत्री किसान योजना की अगली किस्त यानी 19वीं किस्त जारी होने वाली है. उम्मीद है कि इस माह के आखिर तक किसानों के खाते में ये किस्त पहुंच जाएगी. पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक मदद देती है. सरकार हर साल 6 हजार रुपये किसानों के बैंक खाते में डालती है. पैसा साल भर में तीन अलग-अलग किस्तों में दिया जाता है. यानी की दो-दो हजार साल में तीन बार दिए जाते हैं.
इन किसानों को हुई परेशानी
देश भर के किसानों को किसान योजना की अगली का किस्त का इंतजार है. हालांकि, इस बार हर किसान के खाते में ये रकम नहीं आएगी. कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें ये पैसे लौटाने होंगे. अब सवाल आता है कि किसानों की मदद के लिए ये योजना बनाई गई है और किसानों को ही पैसे वापस करने पड़ेंगे, ऐसा क्यों. दरअसल, हम उन किसानों की बात कर रहे हैं, जो गलत तरीके से योजना में शामिल हुए हैं.
यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़िए- Indian Railway: ये लोग 365 दिन पहले भी बुक कर सकते हैं टिकट, स्पेशल ट्रेनों में मिलता है कोटा
सरकार ने पहचान के लिए शुरू किया ये काम
एक परिवार के एक ही किसान को योजना का लाभ दिया जाता है. अगर योजना का लाभ दो भाई या फिर बेटा और पिता एक साथ ले रहे हैं तो ये गलत है. सरकार ऐसे ही लोगों से वसूली शुरू करने वाली है. इसके अलावा, कई किसान ऐसे भी हैं, जो सिर्फ नाम के किसान हैं और योजना का लाभ ले रहे हैं. यानी इन लोगों के पास कृषि योग्य जमीन ही नहीं है. सरकार अब ई-केवाई की मदद से ऐसे ही किसानों की पहचान कर रही है.
यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़िए- Missed Call Fraud: मिस्ड कॉल देखकर भूल कर भी मत करना कॉलबैक, बचने के लिए करें ये काम
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
किस्त आने से पहले आपको अपना स्टेट्स जरुर चेक करना होगा. आपको इसके लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको होमपेज पर दिख रहे लाभार्थी स्थिति पर क्लिक करना होगा. अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर आप अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे. ध्यान दीजिएगा कि आपके खाते की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो गई हो. अगर ई-केवाईसी नहीं हुआ होगा तो आपको दो हजार रुपये नहीं मिलेंगे.