Credit Card: क्रेडिट कार्ड का ऐसे इस्तेमाल करें, कभी खराब नहीं होगा आपका सिबिल स्कोर

भारत में अब क्रेडिट कार्ड का दौर आ गया है. हर कोई क्रेडिट कार्ड से अपनी जरुरतें पूरे करने में लगा है. क्रेडिट कार्ड लेकिन खतरनाक भी है. लापरवाही से भी सिबिल स्कोेर बिगड़ जाता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Credit Card Using tips to maintain good cibil Score

Credit Card

देश में पिछले कुछ वर्षों में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ गया है. पहले के दौर में जब सामान खरीदने के लिए लोगों के पास पैसे कम पड़ते थे तो अन्य लोगों से उधार लिया जाता था पर अब ऐसा नहीं है. अब माहौल बदल गया है. अब अगर किसी के पास कोई सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं होते या फिर बिल भरने के लिए उनके खाते में बैलेंस नहीं होता है तो लोग अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. साल दर साल क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

Advertisment

हर साल बढ़ रहे हैं क्रेडिट कार्ड  

साल 2023 के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 10 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड है. 2023 में 1.67 करोड नए क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं. वहीं, 2022 में 1.22 करोड़ नए क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं. हर महीने क्रेडिट कार्ड का बिल आता है. अगर आपने समय पर इसे नहीं भरा तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है. आपको इस वजह से भविष्य में लोन मिलने की संभावाना कम हो जाती है.

Missed Call Fraud: मिस्ड कॉल देखकर भूल कर भी मत करना कॉलबैक, बचने के लिए करें ये काम

इन बात का भी रखें ख्याल

सिबिल स्कोर इसके अलावा और भी तरीकों से प्रभावित होता है. आपको ध्यान रखना है कि आप कभी भी क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट कभी खराब न करें. अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख है तो आपको बस 20 से 30 हजार रुपये ही खर्च करने चाहिए. अगर आप क्रेडिट कार्ड की बार-बार पूरी लिमिट तक खर्च करेंगे तो लगेगा कि आप क्रेडिट कार्ड पर निर्भर हैं. आपका सिबिल स्कोर भी इससे खराब हो जाता है. 

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड घूमना अब पड़ सकता है भारी, नया टैक्स सिस्टम होगा लागू; चारधाम पर पड़ेगा ये असर

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो पर ध्यान दें.

700 से कम सिबिल स्कोर को खराब सिबिल स्कोर माना जाता है. ऐसी स्थिति में आपको नया क्रेडिट कार्ड मिलना मुश्किल हो जाता है. क्रेडिट कार्ड के अलावा, आपका लोन मिलना भी मुश्किल हो जाता है. आपको इसलिए क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो पर खास तौर पर ध्यान देना होगा,

ये भी पढ़ें-  Railway: रेलवे ने मार्च तक कैंसिल की कई ट्रेनें, सफर करने से पहले देखें रद्द गाड़ियों की सूची

Cibil Score Credit card
      
Advertisment