/newsnation/media/media_files/2025/01/21/tVh0DvmPSIyBgav8i21X.png)
Missed Call Fraud
Missed Call Fraud: पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग स्कैम्स की खबर आ रही है. लोगों के साथ विभिन्न तरीकों से फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है. ठग अब मिस्डकॉल की मदद से लोगों से स्कैम कर रहे हैं. स्कैम में ठग आपको मिस्ड कॉल करते हैं, आप उसी नंबर पर कॉल बैक करते हैं और ठगी हो जाती है. दरअसल, स्कैमर्स इंटरनेशनल नंबर से आपको इतनी ही सेकंड के लिए कॉल करते हैं कि आपका फोन न उठे.
जियो कंपनी ने इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. इस स्कैम को प्रीमियम रेट सर्विसेज कैंप का नाम दिया है. साइबर अपराधी इंटरनेशनल नंबर्स से मिस्ड कॉल करते हैं. इंटरनेशनल नंबर से मिस्डकॉल आने के बाद अगर कोई व्यक्ति कॉल बैक करता है तो उसे अधिक चार्ज चुकाना पड़ता है. स्कैम से बचे रहने की जरुरत है. आइये जानते है इस स्कैम के बारे में सब कुछ…
Missed Call Fraud: ऐसे होता है धोखाधड़ी
प्रीमियम रेट सर्विस एक ऐसी सर्विस है, टेलीकॉम कंपनियां जो सिर्फ खास नंबर्स को देती है. खास बात है कि इन नंबर पर कॉल करने पर यूजर्स को अधिक पैसे चुकाने पड़ जाते हैं. कॉल के चार्ज का एक हिस्सा सिम कंपनीज को मिल जाता है जबकि दूसरा हिस्सा कॉल रिसीवर के खाते में जाता है.
ये भी पढ़ें- Railway: रेलवे ने मार्च तक कैंसिल की कई ट्रेनें, सफर करने से पहले देखें रद्द गाड़ियों की सूची
Missed Call Fraud: बिल आने पर उड़ेंगी हवाईयां
अगर आप पोस्टपेड नंबर का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेशनल नंबर से आपको मिस्ड कॉल आया और आपने कॉल बैक कर लिया तो एक मिनट के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे. हालांकि, आपको ये बात तब पता नहीं चलेगी. जब बिल आएगा, तब आपकी हवाईयां उड़ेंगी.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड घूमना अब पड़ सकता है भारी, नया टैक्स सिस्टम होगा लागू; चारधाम पर पड़ेगा ये असर
Missed Call Fraud: कॉल आए तो क्या करें
आपको ध्यान में रखना है कि अगर विदेशी नंबर से आपको कोई कॉल आएगा तो आपको कॉल बैक नहीं करना है. बिल्कुल नहीं करना है. खास बात है कि हर देश के लिए एक अलग कोड होता है, जैसे- भारत के लिए +91 है, पाकिस्तान के लिए +92 है. इंटरनेशनल नंबर से कॉल आता है तो आपको तुरंत साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में शिकायकत करना चाहिए.