सर्दियों का मौसम अपने चरम पर है. शीतलहर से लोग परेशान है. उत्तर भारत में तो ठंड ने कोहराम मचा रखा है. ठंड ने जनजीवन को थाम दिया है. उत्तर भारत में घना कोहरा पड़ रहा है. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार ठंडी पड़ गई है. सिर्फ सड़कों पर ही नहीं बल्कि ट्रेनों की रफ्तार भी ठम गई है. कई ट्रेनें रद्द हो गईं हैं. कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. हवाई जहाज सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं. कई विमानों को ठप कर दिया गया है.
सर्दियों में घी, मक्खन, नारियल तेल तक जम जाते हैं. सर्दियों में गैस भी जम जाती है और ये आम है. हालांकि, अगर गैस ज्यादा जम रही है तो आपके लिए ये परेशानी भी हो सकती है. हम आपको आज इससे निजात पाने के उपाय बताएंगे. अगर बार-बार आपकी गैस जम रही है तो आप सिलेंडर पर गर्म पानी डाल सकते हैं. इसके अलावा, आप चार लीटर गर्म पानी में अपना सिलेंडर भी रख सकते हैं. गर्म पानी वाला ये तरीका कारगर होता है. गैस जमने की समस्या इससे करीब खत्म हो जाती है. हालांकि, आपको सावधानी जरुर रखनी है, जैसे किसी भी काम को करने के लिए सावधानी बरतनी होती है.
पानी के अलावा, इन तरीकों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
सर्दियों में आम तौर पर घरों की फर्शों पर गलत बढ़ जाती है. सिलेंडर को जमीन में रखने की वजह से भी गैस जमने के चांसेज होते हैं. इससे निजात पाने के लिए आपको सिलेंडर की एक ट्रॉली आती है, उसका इस्तेमाल करना है. ये मूवेबल ट्रॉली होती है. सिलेंडर को इस पर आसानी से रखा जा सकता है. खास बात है कि ट्रॉली में नीचे पहिए भी लगे होतेे हैं, जिसे आप आसानी से आगे पीछे कर सकते हैं.
जूट की बोरी का करना होगा इस्तेमाल
इसके अलावा, अगर सर्दियों में आपके घर का सिलेंडर जम जाता है तो आपको इसके लिए बोरी का इस्तेमाल करना होगा. आप जूट की बोरी से अपना सिलेंडर ढक सकते हैं.