/newsnation/media/media_files/2025/01/23/UvlxXVAgNvbCI1p4epWS.png)
Republic Day Parade
RD Parade: 26 जनवरी को पूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. देश भर में गणतंत्र दिवस पर समारोह आयोजित किए जाएंगे. हालांकि, देश-दुनिया की नजर देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर रहेगी. नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के नजदीक स्थित कर्तव्य पथ पर भव्य कार्यक्रम होना है.
इस दौरान, भारत की प्रथम महिला द्रौपदी मुर्मू ध्वजारोहण करेंगी. तिरंगे को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. राष्ट्रगान के बाद परेड का आयोजन होगा. परेड के दौरान, भारतीय सुरक्षाबल दुनिया भर को अपनी शक्ति दिखाएंगी. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. कर्तव्य पथ पर भारत अपनी शक्ति के साथ अपनी कला और संस्कृति का भी प्रदर्शन करेगा. इस साल गणतंत्र दिवस की थीम 'स्वर्णिम भारत विरासत और विकास' है. कार्यक्रम भारतीय गणतंत्र के विकास और प्रगति पर केंद्रित रहेगा.
देश भर से लोग कार्यक्रम को देखने राजधानी आते हैं. वहीं, अधिकांश लोग टीवी पर देश की ताकत और संस्कृति को निहारते हैं और भारतीय होने पर गर्व महसूस करते हैं. ऐसे में ये जानना जरुरी है कि परेड का आखिर वक्त क्या रहेगा. क्या दिल्ली मेट्रो के संचालन पर कोई असर पड़ेगा या फिर नहीं.
दरअसल, दिल्ली मेट्रो आम दिनों में सुबह छह बजे शुरू हो जाती है. हालांकि, 26 जनवरी को मेट्रो की सुविधा सुबह चार बजे से ही शुरू हो जाएगी. जिससे लोगों को कर्तव्य पथ जाने में परेशानी न हो.
ऑफलाइन-ऑनलाइन मिल रही थी टिकट
बता दें, 26 जनवरी के अवसर पर परेड सुबह 10 बजे शुरू हो जाती है. आपको इसके लिए ऑनलाइन टिकट लेना पड़ता है, न्यूजनेशन ने आपको इसकी खबर भी दी थी. टिकट रक्षा मंत्रालय के पोर्टल पर मिल रहे थे. टिकट की कीमत भी महज 20 रुपये और 100 रुपये थे. ऑफलाइन टिकट के लिए सेना भवन और शास्त्री भवन जाना था.
ये है नजदीकी मेट्रो स्टेशन
कार्यक्रम स्थल पर अगर आप जाना चाहते हैं तो आपको मंडी हाउस या फिर केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन जाना होगा. यहां से कर्तव्य पथ महज 10 मिनट की दूरी पर है.
इन रोड का करें इस्तेमाल
आप अगर खुद के वाहन से आ रहे हैं तो जाम से बचने के लिए आपको रिंग रोड, राजघाट, आश्रम चौक, आइ.पी फ्लाईओवर, सराय काले खां, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, लोधी रोड टी प्वाइंट, रिंग रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, एम्स चौक, शंकर रोड या धौला कुआं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
26 जनवरी की परेड विजय चौक और कर्तव्य पथ से होकर लाल किला पहुंचेगी. इस वजह से कई सारे रास्तों को बंद कर दिया जाएगा. आप इन रास्तों के अलावा, गूगल मैप्स की भी मदद ले सकते हैं.