/newsnation/media/media_files/2025/01/24/ysKLAqDFkV2857eMniI5.png)
Indian Railway (File)
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ लगा हुआ है. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. देश-दुनिया से लोग महाकुंब पहुंच रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ है. लोग महाकुंभ जाना चाह रहे हैं लेकिन भारी भीड़ के कारण टिकट ही नहीं मिल पा रहा है. लोग परेशान हैं. लंबी वेटिंग का इतंजार करना पड़ रहा है.
ऐसे में आपको हम आज कुछ रेलवे टिकट बुकिंग टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आपको महाकुंभ में जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. आप इन टिप्स को आजमा करके आसानी से कंफर्म टिकट पा सकते हैं.
तत्काल रेलवे बुकिंग एक सुविधा है, गाड़ी के शुरुआती रेलवे स्टेशन से रवाना होने के 24 घंटे पहले बुकिंग की जाती है. रेलवे कुछ सीटे खाली रखता है, जिसे तत्काल के माध्यम से बुक किया जाता है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से ये टिकट बुकिंग की जा सकती है. टिकट पाने के लिए तत्काल की वेटिंग लिस्ट से बचने के लिए आप अपने मोबाइल पेमेंट ऐप पर तत्काल के लिए अलार्म लगा सकते हैं.
यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़िए-IRCTC Ticket Booking: अब आईआरसीटीसी से ऐसे बुक करें टिकट, न लगेगा टाइम और न एक्स्ट्रा गेटवे पेमेंट
Mahakumbh 2025: तत्काल टिकट के लिए करें ये काम
खास बात है कि इन ऐप में तत्काल टिकट की जानकारियां पहले ही भर दी जाती हैं. विंडो खुलने पर जानकारी भरने में आपका वक्त बर्बाद नहीं होगा. इसके बाद जैसे ही तत्काल की विंडो खुलती है, आपका अलार्म बज जाएगा और एक क्लिक में आप पेमेंट करके टिकट ले सकते हैं.
Mahakumbh 2025: प्रीमियम तत्काल की सुविधा मिलती है
तत्काल के अलावा, आप भारतीय रेलवे के आईआरसीटीसी ऐप में प्रीमियम तत्काल सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं. इसमें आप थोड़ा अधिक दाम देकर कंफर्म टिकट ले सकते हैं.
यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़िए-इस योजना में निवेश करके अपनी बेटी को बना सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे करना होगा इनवेस्टमेंट
Mahakumbh 2025: महिलाओं और बुजुर्गों को मिलता स्पेशल कोटा
बता दें, अगर आप बुजुर्ग हैं, महिला हैं या फिर फिजिकली डिसेबल हैं तो आपको टिकट के लिए अलग से कोटा मिलता है. आप इसकी मदद से कंफर्म टिकट हासिल कर सकते हैं.