IRCTC Ticket Booking: अब आईआरसीटीसी से ऐसे बुक करें टिकट, न लगेगा टाइम और न एक्स्ट्रा गेटवे पेमेंट

ट्रेन की टिकट बुक करते समय अगर आपको भी पेमेंट करने में देरी होती है तो आपकी ये समस्या अब दूर होने वाली है. लेकिन कैसे…ये जानने के लिए पढ़ें खास खबर.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IRCTC ewallet

IRCTC ewallet

अगर आप ट्रेन के लिए टिकट बुक करते समय अगर पेमेंट फेल होने, देर से बुकिंग होने और कैंसिलेशन के बाद रिफंड में देरी होने जैसी परेशानी का अगर आप सामना करते हैं तो आईआरसीटीसी ई-वॉलेट आपके लिए बेहतर हो सकता है. आईआरसीटीसी की खास सर्विस की मदद से आप बिना किसी गेटवे चार्ज के फटाफट टिकट बुक कर पाएंगे. खास बात है कि इसमें बुकिंग करते वक्त कोई अप्रूवल साइकिल भी नहीं होता है. अन्य पेमेंट ऑप्शन की तुलना में ये काफी ज्यादा आसान है. 

Advertisment

IRCTC eWallet के फायदे

टिकट कैंसिल होने पर रिफंड सीधे ईवॉलेट में जाता है. आपको अन्य पेमेंट मोड में लंबा इंतजार करना पड़ता है. आपको इसके लिए कोई एक्सट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा. अप्रूवल साइकिल हटने के कारण पेमेंट मोड्स तेजी से पूरे हो जाते हैं. कैंसिल टिकट का रिफंड सीधे आपके ईवॉलेट में आ जाता है. ईवॉलेट को आसानी से आप बैंक, भीम यूपीआई, अमेजन, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, अमेजन-पे और पेटीएम से आसानी से रिचार्ज या फिर टॉपअप कर सकते हैं. 

ई-वॉलेट से होने वाली लेनदेन पूर्ण रूप से सुरक्षित है. आईआरसीटीसी के ऐप और उसके वेबसाइट से ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़िए- LPG Useful Tips: सर्दियों में इन तरीकोें से गैस जमने से बचा सकते हैं आप, बहुत काम की है ये जानकारी

IRCTC eWallet से टिकट बुक कैसे करें?

सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करें. इसके बाद ईवॉलेट का इस्तेमाल करें. आईआरसीटीसी एक्सक्लुसिव के सेक्शन में जाएं. यहां ई-वॉलेट का विकल्प चुनें. अपना आईआरसीटीसी ट्रांजैंक्सशन पासवर्ड भरें और सबमिट पर क्लिक कर दें. आपका पैन-आधार पहले से वेरिफाइड है तो दोबारा वेरिफिकेशन की जरुरत नहीं पड़ती. लॉगइन के बाद आपको ईवॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको टॉपअप का ऑप्शन मिलेगा. आप 100 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक का बैलेंस ऐड कर सकते हैं. अब आप बिना देरी के टिकट बुक कर सकते हैं. 

IRCTC eWallet से तत्काल टिकट बुक करना भी आसान

ईवॉलेट तेज और सुविधाजनक टिकट बुकिंग में मदद करता है. तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान भी आपको इसका फायदा मिलेगा. अगर आपको कंफर्म टिकट मिलने में देरी होती है तो ई-वॉलेट आपकी समस्या को खत्म कर सकता है.

यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़िए- एम किसान योजना के इन लाभार्थियों को लग सकता है झटका, सरकार वसूलेगी किस्तों की राशि

 

IRCTC Ticket Booking IRCTC
      
Advertisment