Investment Scheme: आज का जमाना ऐसा है कि हर कोई निवेश करके अपना भविष्य सुरक्षित बनाना चाहता है. आप भी अगर छोटे-छोटे सुरक्षित निवेश से बड़ा फंड जमा करना चाहते हैं तो भारतीय डाक विभाग की पब्लिक, प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ स्कीम आपके लिए रामबाण हो सकती है. केंद्र सरकार द्वारा योजना को समर्थन मिला हुआ है. ये स्कीम आपको न सिर्फ गारंटीड रिटर्न देती है बल्कि टैक्स सेविंग का फायदा भी देती है. पोस्ट ऑफिस बहुत सारे निवेश प्लान देता है लेकिन पीपीएफ स्कीम सुरक्षा, टैक्स सेविंग और ब्याज के कारण बहुत ज्यादा लोकप्रिय स्कीम है.
क्या है PPF स्कीम?
पीपीएफ एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है. ये 15 साल के लिए है. खास बात है कि खाते में निवेश करने पर मिलने वाला ब्याज और परिपक्वता राशि दोनों टैक्स फ्री होती हैं. वर्तमान में सरकार इस योजना पर 7.1 सालाना ब्याज दे रही है. ब्याज दर को हर तिमाही रिवाइज किया जाता है.
यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़ें- UP: शहरों में रहने वाले लोगों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, अब बिना नक्शा पास करवाए बना सकते हैं घर-दुकान
निवेश की न्यूनतम और अधिकतम सीमा
योजना के तहत 1.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष निवेश किया जाता है. आप अपनी निवेश राशि को एकमुश्त या फिर हर महीने जमा करवा सकते हैं. अब अगर आप हर माह 2000 रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना निवेश 24 हजार रुपये होता है. 15 साल में कुल निवेश 3.60 हजार हो जाता है. इसपर 7.1 प्रतिशत के हिसाब से 15 साल में आपको कुल 6,50,913 रुपये मिलेगी. 2,90,913 ब्याज का होगा. ये टैक्स फ्री होगा.
यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़ें- IRCTC Vaishno Devi Packages: वैष्णो देवी जाने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका, बजट फ्रैंडली प्लान IRCTC ने किया तैयार
पीपीएफ की अन्य खास बातें
पीपीएफ अकाउंट पोस्ट ऑफिस के साथ-साथ सरकारी बैंकों और निजी बैंकों में भी खोला जा सकता है. 15 साल बाद खाता 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. सातवें साल से आप स्कीम से आंशिक निकासी कर सकते हैं. लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम और रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए ये परफेक्ट है.
यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़ें- Women Safety: इन टिप्स को फॉलो करके खुद को सेफ रख सकती हैं महिलाएं, रात में ट्रैवल करते समय भी आएगा काम