Women Safety: इन टिप्स को फॉलो करके खुद को सेफ रख सकती हैं महिलाएं, रात में ट्रैवल करते समय भी आएगा काम

Women Safety: कैब में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा विषय है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई जरूरी टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो करके महिलाएं खुद को सेफ रख सकती हैं.

Women Safety: कैब में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा विषय है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई जरूरी टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो करके महिलाएं खुद को सेफ रख सकती हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Women Safety tips in cab

Women Safety

Women Safety: देश में ऑनलाइन कैब्स का किराया बढ़ने वाला है. केंद्र सरकार ने कैब कंपनीज को पीक आवर्स में दोगुना किराया वसूलने की इजाजत दे दी है. सरकार ने कैब्स को सुरक्षा इंतजाम के उपाय बढ़ाने के लिए भी कहा है. कैब में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जाती है. ऐसे में हम आपको आज कैब में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कुछ टिप्स देंगे, जो हर महिलाओं के लिए जानना बहुत ज्यादा जरूरी है. 

Advertisment

Women Safety: कैब बुक करने और बैठने से पहले चेक करें ये चीज

आप जब भी कैब बुक करें तो हमेशा भरोसेमंद ऐप का ही इस्तेमाल करें. ज्यादा रेटिंग वाले ड्राइवर की ही राइड एक्सेप्ट करें. कैब में बैठने से पहले आप चेक कर लें कि ऐप में जो ड्राइवर दिख रहा है, वही ड्राइवर कैब में भी मौजूद है. कैब में बैठते ही अपनी ट्रिप डिटेल्स अपने किसी फ्रेंड या फिर फैमिली मेंबर को शेयर करें. आज कल हर ऐप्स ट्रिप शेयर करने का ऑप्शन देती हैं.

Women Safety: मैप ओपन करके करें ट्रैवल

अगर महिलाएं रात में कैब बुक कर रही हैं, तो उनकी सुरक्षा की चिंता अधिक बढ़ जाती है. रात में कैब से ट्रैवलिंग करते वक्त आपको अपने फोन में गूगल मैप्स या फिर कोई और मैप ओपन करके रखना है और अपने डेस्टिनेशन की लोकेशन चेक करते रहना है, जिससे आपको पता चल जाए कि ड्राइवर आपको सही जगह लेकर जा रहा है या फिर नहीं. आपको अगर कुछ भी संदिग्ध लगे तो इमरजेंसी नंबर 112 पर तुरंत कॉल कर दें.

Women Safety: फ्रेंड-फैमिली मेंबर से करते रहें बात

कोशिश करें कि आप कैब में हमेशा पीछे वाली सीट पर ही बैठें. आप हमेशा अपने फोन को हाथ में रखें. अपना सामान भी अपने पास रखें. अगर आप रात में ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो कोशिश करें कि आप किसी फ्रेंड या फिर फैमिली मेंबर को कॉल कर लें, जिससे ड्राइवर को लगे कि आप अलर्ट हैं. 

Women Safety: अगर ड्राइवर ठीक न लगे तो करें ये काम

आपको अगर लगता है कि आपका ड्राइवर ठीक नहीं है और आप अनकंफर्टेबल हो रहे हैं तो किसी भी भीड़-भाड़ इलाके में कैब ड्राइवर को कैब रोकने के लिए कहें और तुरंत वहां से उतर जाएं. आप गाड़ी के नंबर प्लेट का स्क्रीनशॉट ले लें. आम तौर पर देखा जाता है कि कैब ड्राइवर आपको अपनी बातों में फंसा लेते हैं और आपसे आपकी पर्सनल जानकारी ले लेते हैं. बता दें, ड्राइवर आपको कितना भी फ्रेंडली शो करे लेकिन आपको सतर्क रहना है, जिससे आप सेफ रह सकें. 

 

women safety
      
Advertisment