IRCTC Vaishno Devi Packages: चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…आपको अगर माता का बुलावा आ गया है और आप माता के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए कई सारे शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. पैकेज आपकी यात्रा को आरामदायक और यादगार बनाने के प्वाइंट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इनमें ट्रेन यात्रा, ठहरने और भोजन जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं.
आईआरसीटीसी पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं…
- पैकेजों में दिल्ली से जम्मू/कटरा तक की यात्रा ट्रेन (स्लीपर या AC क्लास) में होती है. जिससे आपकी लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक हो जाती है.
- कटरा में आपको होटल या गेस्टहाउस दिया जाता जाता है. डीलक्स पैकेजों में होटलों में रुकने का विकल्प भी उपलब्ध होता है.
- आमतौर पर पैकेज में नाश्ता तो होता ही है, हालांकि, कुछ पैकेज डिनर भी उपलब्ध करवाते हैं. डीलक्स पैकेज में प्रमुख भोजन भी शामिल हो सकते हैं.
- रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आपको स्टेशन से होटल तक और बाणगंगा तक आने-जाने के लिए ट्रैवलिंग की सुविधा दी जाती है.
- पैकेज में आपको दर्शन के लिए ली जाने वाली पर्ची दिलाने में भी सहायता की जाती है.
कितना है टूर का बजट प्लान
आईआरसीटीसी के पैकेज बजट फ्रेंडली होता है, जिससे आप कम खर्चे में ही माता रानी के दर्शन कर सकते हैं. व्यक्तिगत, डबल या ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के आधार पर ही कीमतें अलग-अलग तय की जाती हैं. आमतौर पर पैकेज तीन रात और चार दिन के होते हैं. पैकेज की कीमत लोगों की संख्या और चुने गए क्लास के आधार पर तय होती है. जैसे- बजट पैकेज 3,900 रुपये से शुरू होते हैं, जिसमें स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा और बुनियादी आवास शामिल होता है. वहीं, डीलक्स प्लान में एसी ट्रेन, बेहतर होटल सहित अतिरिक्त सुविधा दी जाती है. इसकी कीमत 10,770 या इससे अधिक हो सकती है.
टूर पैकेज को आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से बुक कर सकते हैं.