/newsnation/media/media_files/2025/11/08/pm-kisan-yojana-2025-11-08-13-29-23.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (NN)
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. देशभर के करोड़ों किसान अब 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछली यानी 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी की गई थी, जिसके तहत पात्र किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये भेजे गए थे. लेकिन अगस्त के बाद सितंबर और अक्टूबर का महीना बीत जाने के बावजूद अब तक 21वीं किस्त का पैसा नहीं आया है. हालांकि, अब इस पर कुछ हद तक स्थिति साफ होती नजर आ रही है.
यहां पहले ही मिल चुका है किसानों को लाभ
जानकारी के मुताबिक, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड चार राज्यों के किसानों को 21वीं किस्त का लाभ पहले ही मिल चुका है. इन इलाकों में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने इन राज्यों के किसानों के खाते में सितंबर के आखिरी सप्ताह और अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही 2-2 हजार रुपये भेज दिए थे.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana 21st Installment: यूपी के 1.13 करोड़ किसानों को लग सकता है झटका, कृषि विभाग ने जारी की चेतावनी
खातों में कब आएगी रकम
अब सवाल यह है कि बाकी राज्यों के किसानों के खाते में पैसा कब आएगा? सूत्रों के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से किस्त में देरी हुई है. 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है, जबकि दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. इसके बाद 14 नवंबर को मतगणना है. ऐसे में माना जा रहा है कि 14 नवंबर से पहले पीएम किसान की किस्त आने की संभावना बहुत कम है.
हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले पैटर्न को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि 11 नवंबर के बाद, यानी बिहार चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद किसानों के खाते में 21वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Pm Kisan 21st Installment: जल्दी करवा लें फार्मर रजिस्ट्री, जारी होने वाली है 21वीं किस्त
यह भी पढ़ें: PM Kisan 21st Installment Date: करोड़ों किसानों के लिए राहतभरी खबर, इस दिन तक खाते में आ जाएंगे 2000 रुपए
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us