/newsnation/media/media_files/2025/11/06/pm-kisan-samman-nidhi-yojana-2025-11-06-10-46-05.jpg)
PM-Kisan-Samman-Nidhi-Yojana Photograph: (NN)
PM Kisan 21th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी बड़ी खबर आई है. देशभर के करोड़ों किसानों के लिए राहत की बात है कि योजना की 21वीं किस्त जल्द ही किसानों के खातों में जमा की जाएगी. कई राज्यों में सरकार ने पहले ही आपदा प्रभावित किसानों के खातों में राहत राशि ट्रांसफर कर दी है. अब बाकी राज्यों के किसान भी इस ₹2,000 की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
कब आएगी अगली किस्त?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार नवंबर के पहले सप्ताह के आसपास 21वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, केंद्र सरकार ने अब तक इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है.
इन राज्यों के किसानों के खाते में पहले ही आई राशि
इस बार केंद्र सरकार ने कुछ राज्यों के किसानों को अग्रिम किस्त के रूप में राहत दी है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लगभग 27 लाख किसानों को पहले ही ₹2,000 की राशि भेजी जा चुकी है. इन राज्यों में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से किसानों को भारी नुकसान हुआ था, इसलिए सरकार ने राहत के तौर पर यह अग्रिम किस्त जारी की.
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के किसानों को भी उनकी किस्त मिल चुकी है. 7 अक्टूबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ₹171 करोड़ की राशि 8.55 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर की, जिनमें 85,000 से अधिक महिला किसान भी शामिल थीं. अब तक जम्मू-कश्मीर के किसानों को इस योजना के तहत ₹4,052 करोड़ की सहायता दी जा चुकी है.
योजना का उद्देश्य और लाभ
2019 में शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि तीन समान किस्तों में दी जाती है. हर चार महीने में ₹2,000 सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को खेती के खर्चों में सहयोग देना है ताकि वे बिना आर्थिक संकट के कृषि कार्य जारी रख सकें.
ई-केवाईसी कैसे करें?
यदि आपने अभी तक e-KYC नहीं कराई है, तो इसे घर बैठे पूरा किया जा सकता है. जिन किसानों का आधार मोबाइल नंबर से लिंक है, वे pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर OTP के माध्यम से e-KYC कर सकते हैं. जिनका आधार मोबाइल से लिंक नहीं है, वे कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग किसान फेस रिकग्निशन विकल्प का उपयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana 21st Installment: यूपी के 1.13 करोड़ किसानों को लग सकता है झटका, कृषि विभाग ने जारी की चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us