/newsnation/media/media_files/7IHicxudfYBONPloZLuo.jpg)
UP News:उत्तर प्रदेश के 1.13 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए एक बुरी खबर है. यूपी कृषि विभाग ने जानकारी दी है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का पैसा कई किसानों के खाते में नहीं पहुंच पाएगा. इसका कारण यह है कि अब तक सभी किसानों ने फार्मर आईडी (Farmer ID) नहीं बनवाई है.
किसानों की पहचान जरूरी, तभी मिलेगा योजना का लाभ
सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अब केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी किसान पहचान पत्र बनवाई है. यूपी सरकार ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कई बार जागरूकता अभियान और विशेष कैंप भी लगाए, लेकिन अब तक सिर्फ 57 प्रतिशत किसानों ने ही अपनी आईडी बनवाई है.
कितने किसानों पर लटकी है तलवार
जानकारी के मुताबिक, राज्य में कुल 2.64 करोड़ किसानों को फार्मर आईडी बनवानी है, लेकिन अब तक केवल 1.50 करोड़ किसानों ने यह प्रक्रिया पूरी की है. यानी करीब 1.13 करोड़ किसान ऐसे हैं, जिनकी किसान आईडी अधूरी है. अगर उन्होंने जल्दी यह काम नहीं किया तो उनकी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त (2000 रुपए) रुक सकती है.
ये जिले सबसे पीछे
कृषि विभाग के अनुसार, इटावा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर और बस्ती जिले सबसे फिसड्डी हैं, जहां फार्मर आईडी बनवाने में किसानों ने बहुत कम रुचि दिखाई है. वहीं आजमगढ़, बाराबंकी, कन्नौज, सहारनपुर और गोरखपुर के किसान इस काम में आगे हैं.
कैसे बनाएं फार्मर आईडी?
सरकार की वेबसाइट upfr.agristack.gov.in पर जाकर किसान आसानी से अपनी आईडी बना सकते हैं.
1. वेबसाइट पर “Create New User” पर क्लिक करें और आधार KYC पूरी करें.
2. मोबाइल पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें और पासवर्ड सेट करें.
3. लॉगिन करने के बाद अपनी जमीन की जानकारी, खसरा नंबर और पता भरें.
4. राशन कार्ड की जानकारी और डिजिटल सिग्नेचर करने के बाद आपको Farmer ID मिल जाएगी.
कब आएगी 21वीं किस्त?
फिलहाल पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के किसानों को पीएम किसान की 21वीं किस्त मिल चुकी है. बाकी राज्यों, खासकर यूपी के किसानों को अभी इंतजार है. माना जा रहा है कि 6 नवंबर से पहले, यानी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पूर्व, पीएम नरेंद्र मोदी इसकी घोषणा कर सकते हैं.
यूपी कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी फार्मर आईडी बनवा लें, ताकि उनकी अगली किस्त रुकने से बच सके.
यह भी पढ़ें- UP News: बिहार चुनाव के नतीजों पर टिकी यूपी भाजपा की निगाहें, 2027 की बनाएगी रणनीति
यह भी पढ़ें- UP News: 'सबको उसकी योग्यता के अनुरूप अवसर मिलना ही अच्छे शासन की नींव', बोले सीएम योगी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us