PF News Alert: अक्सर हमें इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है और हमें उधार भी नहीं मिल पाता है. बड़ी रकम इतनी आसानी से नौकरीपेशा वर्ग को मिल ही नहीं पाती. ऐसे में उसका सहारा प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ होता है. लेकिन समस्या हमें तब आती है जब हम ऑनलाइन पीएफ निकालने जाते हैं तो हमें पता ही नहीं चलता पैसा किस मद में निकालना है. आज हम इसी बारे में बता रहे हैं.
मेडिकल ट्रीटमेंट (PF for Medical treatment) में आप अपने, पत्नी के, बच्चों के या फिर माता-पिता के इलाज के लिए भी पीएफ विड्रॉ कर सकते हैं. पीएफ का पैसा निकालने के लिए फॉर्म 31 के तहत आवेदन करने के साथ-साथ बीमारी का सर्टिफिकेट या कोई अन्य ऐसा डॉक्युमेंट देना होता है, जिसकी सत्यता की जांच की जा सके.
फॉर्म 31 के तहत आवेदन
एजुकेशन/ शादी (Education/Marriage PF Withdrawal) के लिए आप पीएफ की रकम निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपकी कम से कम 7 साल की नौकरी होनी चाहिए. इसमें फॉर्म 31 के तहत आवेदन करना होता है जिसमें आपकी जमा राशि का 50 फीसदी ही निकल सकता है. एजुकेशन के लिए पैसा पूरी सर्विस में सिर्फ 3 बार ही निकल सकता है.
सैलरी का 24 गुना तक निकाल सकते हैं पैसा
प्लॉट खरीदने के लिए (PF for property buying) पीएफ निकालना है तो आपकी सर्विस 5 साल होना चाहिए. इसमें आप अपनी सैलरी का 24 गुना तक पैसा निकाल सकते हैं लेकिन यह पैसा अपने सर्विस काल में सिर्फ एक बार ही निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: indian railway new time table: 1 जनवरी से आ रहा नया टाइम टेबल, यात्रा पर निकलने से पहले करें चेक
सैलरी का 36 गुना तक निकाल सकते हैं पैसा
घर बनाने या फ्लैट (Flat buying withdrawal) के लिए पीएफ निकालना हो तो इसके लिए भी आपकी सर्विस 5 साल होना आवश्यक है. इसमें आप अपनी सैलरी का 36 गुना तक पैसा निकाल सकते हैं लेकिन सिर्फ एक बार.
सैलरी का 36 गुना तक निकाल सकते हैं इसमें पैसा
रीपेमेंट ऑफ होम लोन (Repayment of Home loan) में पीएफ आप निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपकी नौकरी के 10 साल होना चाहिए. इसमें भी आप सैलरी का अधिकतम 36 गुना तक पीएफ का पैसा निकाल सकता है लेकिन सिर्फ एक बार.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार बांट रही 20 लाख का लोन, आवेदन का समझें तरीका
सैलरी का 12 गुना तक निकाल सकते हैं पैसा
हाउस रिनोवेशन (House renovation) के लिए पैसा निकालने के लिए आपकी नौकरी के कम से कम 5 साल पूरे होने चाहिए.इसमें आप सैलरी का अधिकतम 12 गुना तक पीएफ का पैसा निकाल सकता है. इसमें ध्यान रखना होगा कि सिर्फ एक बार ही ऐसा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Room Heater Safety Tips: रूम हीटर का सर्दी में कर रहे इस्तेमाल, सावधानी नहीं रखी तो जा सकती है जान
90 प्रतिशत तक की निकाल सकते हैं रकम
प्री-रिटायरमेंट (Pre-retirement withdrawal) में भी आप पैसा निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपकी उम्र 54 वर्ष होनी चाहिए. इस स्थिति में आप कुल पीएफ बैलेंस में से 90 प्रतिशत तक की रकम निकाल सकते हैं, लेकिन यह सिर्फ एक ही बार किया जा सकता है.