Indian Railway News: भारतीय रेलवे एक जनवरी से नया टाइम टेबल जारी कर रही है जिसमें कई ट्रेनों का समय बदल जाएगा. ऐसे में घर से निकलने से पहले आप जरूर चेक करके जाएं कि आपकी ट्रेन किस वक्त आ रही है. तो इस बारे में पूरी तरह जानते हैं कि और क्या बदलाव हो रहे हैं.
दरअसल, भारतीय रेलवे 1 जनवरी 2025 नया टाइम टेबल आ रहा है. इस समय 'ट्रेन एट ए ग्लांस' का 44वां एडिशन चल रहा है जिसकी मियाद 31 दिसंबर 2024 को खत्म हो जाएगी. इसके बाद नया टाइम टेबल लागू हो जाएगा. 'ट्रेन एट ए ग्लांस' (TAG) में रूट मैप, स्टेशन इंडेक्स, स्टेशनों के बीच ट्रेनो की जानकारी, स्टेशन कोड इंडेक्स के अलावा ट्रेन नेम इंडेक्स भी शामिल हाता है.
ये भी पढ़ें: UPI: एक यूपीआई से करना है कई लोगों को ट्रांजेक्शन, तो अपना सकते हैं ये तरीका
महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल फेयर ट्रेनों के संचालन
इस टाइम टेबल में आगे लॉन्च होने वाली वंदे भारत ट्रेन का का जिक्र हो सकता है. जनवरी-फरवरी 2025 में हो रहे कुंभ के लिए भी रेलवे ने काफी तैयारी की है. करीब 3 हजार स्पेशल फेयर ट्रेनों के संचालन के साथ करीब 1 लाख यात्रियों के रुकने की व्यवस्था भी भारतीय रेल कर रही है. इसके लिए IRCTC ने त्रिवेणी संगम के पास एक लक्जरी टेंट सिटी, महाकुंभ ग्राम का निर्माण भी पूरा कर लिया है. महाकुंभ ग्राम में रहने के लिए ऑनलाइन बुकिंग अब 10 जनवरी से 28 फरवरी तक खुली हुई है. IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आसानी से बुकिंग की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: उधारी वापस न मिले तो ऐसे वसूल सकते हैं पूरा पैसा, करना होगा ये काम
साल 2025 में होने वाला है बड़ा बदलाव
इसके अलावा 2025 में, रेल मंत्रालय की योजना सभी 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों, 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) को लॉन्च करने की है जिसपर तेजी से काम चल रहा है. मतलब 2025 भारतीय रेल और रेल में यात्रा कर रहे लोगों के लिए बड़ा बदलाव का साल होने वाला है.