UPI: एक यूपीआई से करना है कई लोगों को ट्रांजेक्‍शन, तो अपना सकते हैं ये तरीका

अक्‍सर कई लोगों के पास बैंक खाते या डेब‍िट कार्ड नहीं होते हैं ज‍िससे वह ऑनलाइन पेमेंट कर सके. इसके ल‍िए यूपीआई सर्कल एक ऐसी फैस‍िल‍िटी है जो इस समस्‍या को दूर कर रही है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
many peoples can use upi

UPI: एक यूपीआई से करना है कई लोगों को ट्रांजेक्‍शन, तो अपना सकते हैं ये तरीका Photograph: (social media)

यूपीआई मतलब यून‍िफाइड् पेमेंट्स इंटरफेस जो आज हर क‍िसी की जुबान पर है और पूरे भारत में इसका धड़ल्ले से इस्‍तेमाल हो रहा है. यूपीआई ने लेनदेन को इतना आसान कर द‍िया है क‍ि बाजार में एक रुपये का भी ट्रांजेक्‍शन करना हो तो आसानी से हो जाता है. खुल्‍ले पैसे की समस्‍या का भी इसने न‍िदान कर द‍िया है. लेक‍िन क्‍या एक यूपीआई से कई लोग ट्रांजेक्‍शन कर सकते हैं, आइये जानते हैं...

Advertisment

साल 2016 में जब यूपीआई शुरू हुआ था तो उस समय एक यूपीआई से एक ही शख्‍स पेमेंट कर सकता था लेक‍िन कुछ समय बाद यूपीआई सर्कल की भी सुव‍िधा म‍िलनी शुरू हो गई. इससे बहुत सारे लोग इस तरीके से ट्रांजेक्‍शन कर सकते हैं. इसके ल‍िए यूपीआई सर्कल में प्राइमरी यूजर को एक साथ दो तरह के ऑप्‍शन म‍िलते हैं. इस तरह वह सेकेंडरी यूजर को भी अपने यूपीआई में एड कर सकता है. इस तरीके को आजमाने के लिए सेकेंडरी यूजर को प्राइमरी यूजर अपना क्‍यूआर कोड स्‍कैन करने के ल‍िए देता है. उसके बाद सेकेंडरी यूजर का मोबाइल नंबर डाला जाता है और फ‍िर उसे राइट द‍िए जाते हैं क‍ि वह फुल पेमेंट कर सकता है या पार्शियल पेमेंट. 

ये भी पढ़ें: Big News: नए साल की खुशियां हुई दोगुनी, करोड़ों लोगों को घर बैठे मिलेंगे हर माह 4000 रुपए! खुशियों का माहौल

क्‍या होता है अध‍िकार 

अब हम यह भी जान लेते हैं क‍ि यह फुल और पार्शियल पेमेंट डेल‍िगेशन होता क्‍या है. तो ज‍िस यूपीआई से सेकेंडरी यूजर पेमेंट कर रहा होता है तो प्राइमरी यूजर को स‍िर्फ नोट‍िफ‍िकेशन जाता है, वह पेमेंट का रोक नहीं सकता. इस तरह की व्‍यवस्‍था फुल पेमेंट डेल‍िगेशन कहलाती है. वहीं, सेकेंडरी यूजर जब कोई ट्रांजेक्‍शन करता है तो प्राइमरी यूजर के पास नोट‍िफ‍िकेशन भी आता है और उसे प‍िन भी डालना होता है. इसे पार्शियल पेमेंट डेल‍िगेशन कहते हैं. 

ये भी पढ़ें: MIS: इस योजना में करें निवेश और हर महीने मिलेंगे 10 हजार, जानें स्कीम के बारे में सब कुछ

क‍ितनी होती है पेमेंट ल‍िमिट 

अब बात कर लेते हैं क‍ि इसमें ट्रांजेक्‍शन ल‍िमिट क‍ितनी होती है तो न‍ियमों के ह‍िसाब से अभी सेकेंडरी यूजर स‍िर्फ 15 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकता है. इसका एक लाभ ये भी है क‍ि ज‍िनके पास बैंक अकाउंट और डेब‍िट कार्ड जैसे ऑप्‍शन नहीं होते, वह भी यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं. तो यह उन लोगों के ल‍िए एक खुशी देने वाला तरीका होता है जहां उन्‍हें ऑनलाइन पेमेंट तो करना होता है लेक‍िन उनके पास क‍िसी कारणवश बैंक खाता या डेब‍िट कार्ड नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! दनादन बिक रही हैं Amazon Sale Today पर मिलने वाले Mosquito Killer मशीन, 78% तक डिस्काउंट पर अभी लाएं घर

 

latest utility news today upi news utility hindi news utility news today Utility News Lates trending utility news utility news News Utility News Latest News utility news utility news in hindi Utilities news UPI Utility Payment Latest Utility News utility news in hindi Utilities utility latest news Utilities news in Hindi utility how to change upi pin Utilities news in hidni Google Pay introduced UPI Lite Feature fund in UPI wallet
      
Advertisment