Indian Railways: माघ मेले का कर रहे बेसब्री से इंतजार! इस तारीख से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

Magh Mela 2023

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Magh Mela 2023

Magh Mela 2023( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Magh Mela 2023: 6 जनवरी से 18 फरवरी तक चलने वाले माघ मेले की शुरुआत इसी हफ्ते से हो रही है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए  मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. अच्छी बात ये है कि इसकी शुरुआत एक दिन पहले से ही कर दी गई है. आज से ही स्पेशल ट्रेन चलना शुरू हो गई हैं. मेला स्पेशल ट्रेनों के लिए रूट और शेड्यूल की जानकारी भी साझा कर दी गई है. अगर आप भी मेले के दौरान संगम नगरी प्रयागराज जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही लिखी जा रही है.  

Advertisment

ऐसा होगा इन स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन संख्या 05109 बनारस- प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला गाड़ी का रूट और शेड्यूल

यह ट्रेन 5, 14, 20, 25 जनवरी और 4,17 फरवरी को बनारस से गंतव्य स्थान के लिए निकलेगी. ट्रेन 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.20 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन भूलनपुर, हरदत्तपुर, राजा तालाब से होकर करीब 1.48 पर झूंसी से निकलकर प्रयागराज पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः IRCTC: 2 घंटे से ज्यादा ट्रेन लेट तो रेलवे देगा फ्री खाना-पानी, जान लें ये जरूरी नियम

वापिसी में यही गाड़ी संख्या 05110 प्रयागराज रामबाग- बनारस आरक्षित मेला 15, 21, 26 जनवरी और 5,  18 फरवरी को प्रस्थान करेगी. ट्रेन रामबाग से 7.20 बजे प्रस्थान करेगी. जबकि 11 बजे ट्रेन बनारस पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन रामनाथपुर सैदाबाद, हंडिया खास, भिटी से होते हुए भूलनपुर से करीब 10.41 बजे निकलकर बनारस पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः Post Office की ये स्कीम नहीं आने देगी पैसों की कमी, एकमुश्त मिलेंगे 14 लाख रुपए

ट्रेन संख्या 05111 बनारस- प्रयागराज रामबाग आरक्षित मेला गाड़ी 6, 15, 21 26 जनवरी और 5,18 फरवरी को बनारस से प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग 18.00 पर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन भूलनपुर, हरदत्तपुर, राजा तालाब से होकर करीब 17.33 पर झूंसी से निकलकर प्रयागराज पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः Prajjwala Challenge: सिर्फ 1 आइडिया बना देगा लखपति, सरकार दे रही 2 लाख रुपए

वापिसी में यही ट्रेन संख्या 05112 प्रयागराज रामबाग बनारस आरक्षित मेला 6, 15, 21 26 जनवरी और 5,18 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से 11 बजे गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 14.15 बजे बनारस पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन  झूसी, रामनाथपुर, सैदाबाद, हंडिया खास, भिटी, अतरौरा, जंगीगंज से होते हुए भूलनपुर से करीब 13.55 बजे निकलकर बनारस पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः IRCTC Tour Package 2023: हिल स्टेशन पर घूमने का शानदार मौका, सिर्फ 3 हजार में मनाएं पिकनिक

Source : News Nation Bureau

Indian Railways news in Hindi Magh Mela 2023 Train Magh Mela 2023 INDIAN RAILWAYS indian railways train running status magh mela 2023 news
      
Advertisment