logo-image

Bank Holidays January 2021: जनवरी में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays January 2021: RBI से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी 2021 में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों (Bank Holiday In January) की लिस्ट जारी कर दी है.

Updated on: 28 Dec 2020, 10:53 AM

नई दिल्ली :

Bank Holidays January 2021: साल 2020 को खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में अगर आप 2021 के पहले महीने यानि जनवरी में बैंकों (January Bank Holidays) से जुड़े जरूरी कामकाज निपटाने की योजना बना रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. आपको बता दें कि जनवरी 2021 (January 2021) में किस-किस दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों (Bank Holiday In January) की लिस्ट जारी कर दी है. 

यह भी पढ़ें: नए साल में ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका, टीवी, फ्रिज और अन्‍य इलेक्‍ट्राॅनिक्‍स आइटम के दाम बढ़ जाएंगे

जनवरी 2021 में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
RBI से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी 2021 में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. आज की इस रिपोर्ट में हम जनवरी के दौरान होने वाली छुट्टियों के बारे में बताएंगे ताकि आपको बैंक बंद होने की वजह से किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामाना नहीं करना पड़े.

यह भी पढ़ें: सरकार ने डीएल- आरसी, परमिट जैसे मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता 31 मार्च तक बढ़ाई

जनवरी के दौरान कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 1 जनवरी 2021: शुक्रवार (New Year's Day)
  • 2 जनवरी 2021: शनिवार (New Year’s Celebration)
  • 3 जनवरी 2021: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 9 जनवरी 2021: शनिवार (दूसरा शनिवार)
  • 10 जनवरी 2021: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 14 जनवरी 2021: गुरुवार (Makar Sankranti/Pongal/Maghe Sankranti)
  • 15 जनवरी 2021: शुक्रवार (Thiruvalluvar Day/Magh Bihu and Tusu Puja)
  • 16 जनवरी 2021: शनिवार (Uzhavar Thirunal)
  • 17 जनवरी 2021: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 23 जनवरी 2021: शनिवार (चौथा शनिवार-Birthday of Netaji Subhas Chandra Bose)
  • 24 जनवरी 2021: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 25 जनवरी 2021: सोमवार (Imoinu Iratpa)
  • 26 जनवरी 2021: मंगलवार (Republic Day/Gaan-Ngai) 
  • 31 जनवरी 2021: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

यह भी पढ़ें: LPG Price Today: सरकार नए साल में रसोई गैस को लेकर कर सकती है ये बड़ा ऐलान

RBI की वेबसाइट पर देखें जनवरी के दौरान कितने दिन बंद रहेंगे बैंक 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर पूरी छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखिए.