नए साल में ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका, टीवी, फ्रिज और अन्‍य इलेक्‍ट्राॅनिक्‍स आइटम के दाम बढ़ जाएंगे

कच्चे माल की लागत बढ़ने और माल ढुलाई महंगा होने के कारण LED TV, रेफ्रिजरेटर, Washing Machine जैसे अन्य टिकाऊ घरेलू सामान की कीमतें अगले साल जनवरी से 10% तक बढ़ सकती हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Electronic Items

झटका लगेगा नए साल में, 10% बढ़ जाएंगे टीवी-फ्रिज के दाम( Photo Credit : File Photo)

कच्चे माल की लागत बढ़ने और माल ढुलाई महंगा होने के कारण LED TV, रेफ्रिजरेटर, Washing Machine जैसे अन्य टिकाऊ घरेलू सामान की कीमतें अगले साल जनवरी से 10% तक बढ़ सकती हैं. निर्माता कंपनियों का कहना है कि इसके अलावा आपूर्ति में कमी के कारण टीवी पैनल (ओपेन सेल) की कीमतें भी दोगुनी से अधिक हो चुकी हैं. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही प्लास्टिक भी महंगा हो गया है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि एलजी, पैनासोनिक और थॉमसन जैसे विनिर्माताओं के लिए जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी अपरिहार्य है, जबकि सोनी अभी भी हालात की समीक्षा कर रही है और उसे इस बारे में निर्णय करना है. पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ मनीष शर्मा ने कहा, हमारा मानना है कि निकट भविष्य में जिंस कीमतों में बढ़ोतरी से हमारे उत्पादों की कीमतें प्रभावित होंगी. मेरा अनुमान है कि जनवरी में 6-7 प्रतिशत कीमतें बढ़ेंगी और वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक ये 10-11 प्रतिशत तक बढ़ सकती है.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भी अगले साल एक जनवरी से कीमतों में सात से आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के उपाध्यक्ष (घरेलू उपकरण) विजय बाबू ने कहा, जनवरी से हम टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन, रेफ्रिजरेटर आदि सभी उत्पादों की कीमतों में सात से आठ प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने जा रहे हैं. कच्चे माल की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है, इसलिए प्लास्टिक सामग्री की लागत भी काफी हद तक बढ़ गई है.

सोनी इंडिया कीमतों में बढ़ोतरी पर स्थिति की समीक्षा कर रही है और उसने इस बारे में अभी निर्णय नहीं लिया है. इस बारे में पूछने पर सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील नैय्यर ने कहा, फिलहाल नहीं. अभी इंतजार किया जा रहा है. हम आपूर्ति पक्ष को देख रहे हैं, जो दिन-प्रतिदिन बदल रहा है. हालात, अस्पष्ट हैं और हमने इस बारे में अभी तय नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पैनल की कीमतें और कुछ कच्चे माल की लागत बढ़ गई है, खासतौर से टीवी के लिए.

Source : News Nation Bureau

washing machine Price hike led TV Refrigerator Market Sony India
      
Advertisment