logo-image

ATM card Tricks: सावधान! ATM के इस्तेमाल में Green Light पर दें ध्यान, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

ATM card Tricks: जरा सी लापरवाही की हमें भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है. जरा सी लापरवाही या अधूरी जानकारी के चलते बैंक अकाउंट से पैसा चोरी हो सकता है.

Updated on: 07 Mar 2022, 01:03 PM

highlights

  • आजकल स्मार्ट हैकर्र स्मार्ट तरीकों से चुराते हैं ATM card की डिटेल्स 
  • जरा सी नासमझी से ATM card की जानकारी गलत हाथ लग सकती है

नई दिल्ली:

ATM card Tricks: एटीएम कार्ड के होने से कैश की जरूरत को कभी भी कहीं भी पूरा किया जा सकता है. आज हर दूसरा व्यक्ति एटीएम कार्ड (ATM card) का इस्तेमाल करता है. एटीएम कार्ड (ATM card) का इस्तेमाल करना आसान तो है लेकिन साथ ही बहुत से लोग इसमें पर्याप्त सावधानी बरतना भूल जाते हैं. जरा सी लापरवाही की हमें भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है. जरा सी लापरवाही या अधूरी जानकारी के चलते बैंक अकाउंट से पैसा चोरी हो सकता है. एटीएम के इस्तेमाल में सबसे ज्यादा खतरा कार्ड क्लोनिंग (ATM Card Cloning) से होता है. इसलिए एटीएम कार्ड (ATM card) से जुड़ी कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है.

इन बातों का रखें खास ध्यान
एटीएम कार्ड (ATM card) का इस्तेमाल करते समय कार्ड स्लॉट को जांचना जरूरी है.
किसी भी संदेश की स्थिति में उस एटीएम मशीन (ATM Machine) का इस्तेमाल ना करें.
एटीएम मशीन (ATM Machine) का इस्तेमाल करते समय ग्रीन लाइट पर ध्यान दें, इसका एक्टिव रहना जरूरी होता है.
लाल या ग्रीन लाइट एटीएम मशीन (ATM Machine) पर नहीं काम कर रही तो मशीन को इस्तेमाल ना करें.

यह भी पढ़ेंः Post Office Alert: पोस्ट ऑफिस का बदलने जा रहा है ये नियम, जान लें नहीं तो लगेगा बड़ा झटका

शर्तक बनें जानिए क्या ट्रिक इस्तेमाल करते हैं धोखेबाज
आजकल स्मार्ट हैकर्स की आपकी निजी जानकारियों पर नजर रहती है. एटीएम मशीन (ATM Machine) में ये हैकर्स अपना डिवाइस फिट कर देते हैं कि ग्राहक को इसका आसानी से पता नहीं लग पाता. कार्ड इनसर्ट (Insert) करते ही डिवाइस आपकी निजी जानकारियों को स्कैन कर लिया जाता है. बाद में इस डिवाइस से ब्लूटूथ या वायरलेस डिवाइस की मदद से हैकर्स के पास ये जानकारियां चली जाती हैं.

यह भी पढ़ेंः Axis Bank Alert: ग्राहक कृपया ध्यान दें! ऑनलाइन भर रहे हैं एप्लीकेशन, तो इसका रखें ध्यान

अपनाएं ये तरीका
ध्यान रखें कार्ड की डिटेल्स एटीएम पिन (ATM PIN) के बिना किसी काम की नहीं हैं. इसलिए आपके पास सुरक्षित पिन को जानने के लिए हैकर्स सीसीटीवी कैमरा का इस्तेमाल करते हैं. एक कदम आगे बढ़ते हुए आप हमेशा पिन डायल करते वक्त उसे दूसरे हाथ से इस तरह ढ़क लें कि कहीं से भी कैमरा होने की स्थिति में नंबर रीड ना हो. ऐसा करने से कार्ड का कंट्रोल आपके पास ही रहेगा.