28KMPL का माइलेज और 5 स्टार सेफ्टी, जानिए मारुति VICTORIS की कीमत और फीचर्स

मारुति सुजुकी ने अपनी नई नवेली विक्टोरिस से पर्दा हटा दिया है. इस दमदार SUV की कीमत 10.50 लाख रुपये एक्स शो-रूम से शुरू होकर 19.99 लाख एक्स शो-रूम तक जाती है.

मारुति सुजुकी ने अपनी नई नवेली विक्टोरिस से पर्दा हटा दिया है. इस दमदार SUV की कीमत 10.50 लाख रुपये एक्स शो-रूम से शुरू होकर 19.99 लाख एक्स शो-रूम तक जाती है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Maruti Victoris - Features and Price

Maruti Victoris - Features and Price Photograph: (Source - Google)

Car News: भारतीय कार मार्किटको डॉमिनेट मारुति सुजुकी ने अपनी नई नवेली विक्टोरिस से पर्दा हटा दिया है. इस दमदार SUV की कीमत 10.50 लाख रुपये एक्स शो-रूम से शुरू होकर 19.99 लाख एक्स शो-रूम तक जाती है. सुजुकी कंपनी की ओर से इसे टाटा नेक्सॉन और हुंडईक्रेटा के कॉम्पिटिशन में उतारा गया है.वैसे तो इस सेगमेंट में सुजुकी की ग्रैंडविटारा भी आती है लेकिन विक्टोरिस में मॉडर्न डिजाइन से लेकर ADAS लेवल-2 दिया गया है साथ ही NCAP में भी 5-सटार सेफ़्टीरेटिंग मिल चुकी है जो मार्किट हिलाने के लिए काफी है. 

Advertisment

विक्टोरिस के दमदार लुक 

मारुति विक्टोरिस (Maruti Victoris) का सबसे पहला पॉजिटिवपॉइंटलुक्स हैं. मारुति ने इस बार डिजाइन को खास ध्यान में रखते हुए फ्रंट को मॉडर्न अंदाज में बनाया है. पीछे कनेक्टेड लाइट दी गई है जो नीचे से ऊपर गेट तक जाती है. इसको देखकर आपको थोड़ी ई-विटारा की याद आ सकती है. इसकी लंबाई 4,360 है मिमी, चौड़ाई 1,795, ऊंचाई मिमी, 1,655 मिमी और 2600 मिमी का व्हीलबेस है. ग्राउंडक्लीयरन्स 210 मिमी है जो खराब सड़कों पर बिल्कुल भी दिक्कत नहीं देने वाला है. 17 इंच के एलॉयव्हील कार के लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं. कंपनी ने विक्टोरिस को 10 कलर विकल्प में लॉन्च किया है जिसमें 7 सिंगलटोन हैं तो 3 डबलकॉम्बीनेशन

ADAS समेत कई दमदार फीचर 

ग्राहकों को हमेशा से मारुति से दिक्कत थी कि कंपनी फीचर के देने मामले में बाकी कंपनियों से पीछे हैं. विक्टोरिस में इस शिकायत को दूर कर दिया गया है. सबसे उल्लेखनीय ADAS लेवल-2 है जो पहली बार किसी मारुति कार में आया है. 10.1 इंच की टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटलMID अंदर से प्रीमियम लुक देता है. वहीं टॉपमॉडल आगे की 2 सीट वेंटीलेटेड कर दी गई है. पैनारोमिकसनरुफ, 8 स्पीकर और पावर टेल गेटविक्टोरिस को अलग बनाता है. 

विक्टोरिस का इंजन और माइलेज

विक्टोरिसपेट्रोल, सीएनजी और हाइब्रिड समेत 21 वैरीएंट में लॉन्च किया गया है. डीजल और टर्बोपेट्रोल विकल्प नहीं दिए गया हैं. 1500 सीसी इंजन के साथ माइल्डहाईब्रिड और स्ट्रॉंगहाइब्रिड दिया गया है. स्ट्रॉंगहाइब्रिड सिर्फ CVT के साथ आएगा. 5500 RPM के साथ यह गाड़ी 91.18 BHP की पावर देती है. पेट्रोलहाइब्रिड 28.65 का माइलेज देती है, पेट्रोलNA का 19.07 का माइलेजक्लेम किया गया है, तो CNG में 28.27 का माइलेज मिलने की संभावना है. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार विक्टोरिस की टॉपस्पीड 150 KMPH है. 

ADAS लेवल-2 पैकेज की जानकारी 

विक्टोरिस में ADAS लेवल-2 मौजूद है. इसमें लेन असिस्ट, एमरजेन्सीब्रेक, लेन बदलने का अलर्ट, कर्वस्पीडडिटेक्शन, फॉरवर्डकोलीजनवार्निंग और ब्लाइन्डस्पॉटमॉनिटर जैसे फीचर आते हैं. NCAP और भारत NCAP में विक्टोरिस का क्रैशटेस्ट भी हुआ जिसमें कार 5 सटार लेकर आई.

यह भी पढ़ें - कार खरीदने का क्या है सही वक्त, 22 सितंबर या फिर दिवाली पर, जानें कब मिलेगा ज्यादा फायदा

यह भी पढ़ें - Tesla Showroom in Delhi: दिल्ली में भी लॉन्च हुई टेस्ला, जानें मुंबई से कितनी सस्ती मिलेगी

यह भी पढ़ें - पोस्ट ऑफिस की 3 शानदार स्कीमें, कम पैसे में बनेगा बड़ा फंड

car news hindi Car News Auto car Maruti Suzuki
Advertisment