Tesla Showroom in Delhi: दिल्लीवासियों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया से एक बड़ी और रोमांचक खबर आई है. अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की मशहूर ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) ने दिल्ली में अपना दूसरा भारतीय शोरूम लॉन्च कर दिया है. यह शोरूम मुंबई के बाद टेस्ला का देश में दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर है, जिससे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.
दिल्ली में कहां खोला गया पहला टेस्ला शोरूम
टेस्ला का नया शोरूम दिल्ली एयरोसिटी के वर्ल्डमार्क-3 परिसर में स्थित है, जो एक प्रीमियम बिजनेस और शॉपिंग लोकेशन मानी जाती है. यह शोरूम न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे एनसीआर (नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद) के ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगा. इससे पहले 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित मेकर मैक्सिको मॉल में टेस्ला ने अपना पहला भारतीय शोरूम खोला था.
टेस्ला मॉडल वाई: कीमत और वेरिएंट
टेस्ला ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV Model Y को पेश किया है. इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है:
- रियर-व्हील ड्राइव – 60 लाख रुपए
- लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव – 68 लाख रुपए
इसके अलावा ग्राहक फुल सेल्फ-ड्राइविंग फीचर का भी विकल्प चुन सकते हैं, जिसकी कीमत बेस मॉडल से लगभग 6 लाख ज्यादा है.
622 किमी की रेंज, चार्जिंग होगी बेहद आसान
टेस्ला मॉडल वाई एक बार चार्ज होने पर 622 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. कंपनी का दावा है कि टेस्ला को मोबाइल फोन की तरह आसानी से चार्ज किया जा सकता है. दिल्ली में टेस्ला की तरफ से 4 सुपरचार्जिंग स्टेशन और 3 डेस्टिनेशन चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जा रहे हैं. ग्राहकों को घर और ऑफिस में भी चार्जिंग सुविधा देने की योजना है.
सितंबर में होगी पहली डिलीवरी
टेस्ला ने भारतीय ग्राहकों से Model Y की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और कंपनी के अनुसार 2025 की तीसरी तिमाही, यानी सितंबर से डिलीवरी शुरू हो जाएगी. शुरुआत में टेस्ला की डिलीवरी दिल्ली, मुंबई, पुणे और गुरुग्राम में की जाएगी। इसके बाद अन्य महानगरों और राज्यों में भी डिलीवरी शुरू होगी.
टेस्ला की प्राथमिकता: सुरक्षा और तकनीक
प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेस्ला की एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. उन्होंने यह भी कहा कि टेस्ला का दुनिया का सबसे बड़ा चार्जिंग नेटवर्क है और भारत में भी कंपनी तेज़ी से अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है. इसके अगले चरण में टेस्ला बेंगलुरु में सुपरचार्जिंग स्टेशन की शुरुआत करेगी.
टेस्ला का दिल्ली में शोरूम खोलना केवल एक व्यापारिक कदम नहीं है, बल्कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. यह देश के ऑटोमोबाइल बाजार में बदलाव का संकेत है, जहां भविष्य अब इलेक्ट्रिक और स्मार्ट मोबिलिटी की ओर बढ़ रहा है.
दिल्ली में मुंबई से कितनी सस्ती मिल रही टेस्ला
दिल्ली और मुंबई में टेस्ला कार की कीमतों की बात करें तो ज्यादा अंतर नहीं है. हालांकि राजधानी में ये कार 1000 रुपए सस्ती उपलब्ध होगी. कार की कीमत मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है. जैसे टेस्ला वाय आरडब्ल्यूडी मॉडल के स्टील्थ ग्रे कलर की बात करें तो ये मुंबई में 6107190 रुपए है जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 6106190 रुपए है.
यह भी पढ़ें - टेस्ला कहां पर अपना पहला शोरूम बनाएगा? इन महानगरों से देश में बिजनेस करने की तैयारी
यह भी पढ़ें - टेस्ला पूरी तरह से असेंबल्ड, महंगे मॉडल 'वाई' के साथ कर सकती है भारत में एंट्री