/newsnation/media/media_files/2025/02/18/H3llUcRgPbTLjz2aC2Yp.jpg)
tesla car (social media)
एलन मस्क की ऑटोमोटिव कंपनी टेस्ला ने नई दिल्ली और मुंबई में दो शोरूम स्थापित करने के लिए स्थानों का चयन किया है. इस तरह से भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को बेचने का लंबे समय से इंतजार अब खत्म हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क काफी समय से भारत में अपने बिजनेस की योजना बना रही हैं. दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो बाजार में ब्रिकी के लिए बीते साल के अंत से कंपनी ने भारत में शोरूम की जगह तलाशनी शुरू कर दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सप्ताह संयुक्त राज्य अमेरिका में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष, गतिशीलता और प्रौद्योगिकी समेत कई मामलों पर चर्चा की.
टेस्ला ने भारत में कहां जगह खोजी
टेस्ला ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के पास एयरोसिटी क्षेत्र में एक शोरूम को चुना है. इसके लिए पट्टे पर जगह चुनी है. एयरोसिटी क्षेत्र में कई बड़े होटल, खुदरा दुकानों और वैश्विक निगमों के कार्यालय मौजूद हैं. मुंबई के लिए टेस्ला ने हवाई अड्डे के पास बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) को व्यापार लिए चुना है. दिल्ली और मुंबई के दोनों शोरूम का आकार लगभग 5,000 वर्ग फुट (464.52 वर्ग मीटर) होगा. अभी आउटलेट के उद्घाटन की तारीखें तय नहीं की गई हैं. मगर टेस्ला की योजना है कि भारत में आयातित ईवी बेचने की है. ये सौदे शोरूम के लिए हैं, सेवा केंद्रों के लिए नहीं. रिपोर्ट की मानें तो टेस्ला आउटलेट का संचालन करेगा.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर लगभग 100 प्रतिशत के ऊंचे आयात शुल्क को भारत की है. इस दौरान टेस्ला ने बार-बार टैरिफ में छूट की मांग की है. मगर उसे स्थानीय वाहन निर्माताओं के विरोध का सामना करना पड़ा है. अन्य कंपनियों का मानना है कि टेस्ला के भारत में प्रवेश से उनकी ईवी योजनाओं पर असर पड़ सकता है.