/newsnation/media/media_files/2025/09/06/what-is-best-time-to-buy-car-2025-09-06-12-36-42.jpg)
GST New Reform: आप इस साल कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है. 22 सितंबर 2025 से GST दरों में बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है, जिससे छोटी कारों की कीमतों में सीधी कटौती देखने को मिलेगी. वहीं, अगर आप ऑफर्स और डिस्काउंट्स के शौकीन हैं, तो दिवाली तक का इंतजार करना आपके लिए और भी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.
22 सितंबर से बदलेगा टैक्स स्ट्रक्चर
अब तक 4 मीटर तक लंबाई वाली छोटी कारों पर 28 प्रतिशत GST और 1 फीसदी सेस मिलाकर लगभग 29 प्रतिशत टैक्स लिया जाता था. लेकिन 22 सितंबर 2025 से यह टैक्स घटाकर सिर्फ 18 फीसदी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही सेस पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. ऐसे में ग्राहकों को कुल 11 फीसदी तक की सीधी बचत मिलेगी. यह बदलाव पेट्रोल, डीजल और CNG सभी प्रकार की कारों पर लागू होगा.
इन पॉपुलर कारों पर पड़ेगा असर
टैक्स कटौती का सीधा असर उन कारों पर पड़ेगा जो मिड-बजट या फिर 1200 सीसी (पेट्रोल) और 1500 सीसी (डीजल ) की हैं. साथ ही जो पहली बार खरीदने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन मानी जाती हैं:
- Maruti Suzuki Swift – अब 18 प्रतिशत टैक्स
- Hyundai Grand i10 Nios
- Tata Tiago
- Renault Kwid
- Maruti Alto K10
- Hyundai Exter
- Tata Punch
- Maruti WagonR
- Citroen C3
- Nissan Magnite (कुछ वेरिएंट)
इन सभी कारों पर अब कुल टैक्स 18 प्रतिशत होगा, जिससे ऑन-रोड प्राइस में 40,000 से 80,000 रुपए तक की कमी आ सकती है.
दिवाली पर मिल सकते हैं डबल फायदे
कुछ ही हफ्तों बाद दिवाली का त्योहारी सीजन शुरू होगा, जो कार कंपनियों के लिए सेल्स का पीक टाइम होता है. इस दौरान कंपनियां आकर्षक ऑफर्स देती हैं, जैसे:
- 1 लाख रुपए तक का कैशबैक
- एक्सचेंज बोनस
- फ्री एक्सेसरीज़
- कम ब्याज दर पर फाइनेंसिंग
अगर आप 22 सितंबर के बाद दिवाली तक का इंतजार करते हैं, तो आपको GST कटौती के साथ-साथ त्योहारी ऑफर्स का डबल फायदा मिल सकता है.
लग्जरी कारों पर कोई राहत नहीं
हालांकि यह टैक्स कटौती केवल आम छोटी कारों के लिए है. लग्जरी कारों जैसे Toyota Fortuner, XUV700 (टॉप वेरिएंट), BMW, Audi, Mercedes-Benz आदि पर अब भी 40 फीसदी तक का टैक्स लागू रहेगा. यानी अगर आप लग्जरी सेगमेंट देख रहे हैं, तो आपके लिए कोई टैक्स लाभ नहीं है.
कब खरीदें कार?
-सीधी टैक्स बचत चाहिए? तो 22 सितंबर के बाद खरीदें
-बड़े ऑफर्स और कैशबैक चाहिए? तो दिवाली तक इंतजार करें
-दोनों का फायदा लेना है? तो 22 सितंबर से दिवाली के बीच खरीदारी करें
यह भी पढ़ें - School and Bank Holiday: 5 सितंबर को कहां-कहां स्कूल और बैंकों की है छुट्टी, देख लें लिस्ट