/newsnation/media/media_files/2025/09/04/bank-and-school-holiday-2025-09-04-19-44-24.jpg)
देशभर में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम है. वैसे तो अगस्त से ही त्योहारों की शुरुआत हो जाती है, लेकिन सितंबर में त्योहार अपने चरम पर होते हैं. सबसे बड़े त्योहार यानी दिवाली से पहले ही कई ऐसे मौके आते हैं जब लोग धार्मिक भावनाओं के साथ छुट्टियों का भी आनंद लेते हैं. इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में छुट्टियों की झड़ी लग जाती है, जिससे कई राज्यों में बैंक और स्कूलों का कामकाज प्रभावित होता है.
4 सितंबर को ओणम के अवसर पर केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक पहले ही बंद रह चुके हैं. अब 5 सितंबर से लेकर महीने के अंत तक कई बार बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. आइए जानें कहां-कहां बैंक और स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है.
5 सितंबर को इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
5 सितंबर को देश के कई प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इन शहरों में...
- अहमदाबाद,
- आइजोल,
- बेलापुर,
- बेंगलुरु,
- भोपाल,
- चेन्नई,
- देहरादून,
- हैदराबाद,
- इम्फाल,
- जम्मू,
- कानपुर,
- कोच्चि,
- लखनऊ,
- मुंबई,
- नागपुर,
- नई दिल्ली,
- रांची,
- श्रीनगर,
- तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा शामिल हैं.
इस दिन कुछ स्थानों पर ओणम पर्व के कारण तो कुछ में ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी के चलते बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी. इसलिए यदि आपको किसी भी बैंकिंग कार्य के लिए शाखा में जाना हो, तो पहले स्थानीय हॉलिडे लिस्ट चेक कर लें.
ये हैं आगामी बैंक हॉलिडे लिस्ट – सितंबर 2025
6 सितंबर (शनिवार): ईद-ए-मिलाद के मौके पर गंगटोक, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू और श्रीनगर में फिर से ईद-ए-मिलाद के लिए अवकाश रहेगा।
22 सितंबर (सोमवार): जयपुर में नवरात्र स्थापना के कारण बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर (मंगलवार): महाराजा हरी सिंह जयंती पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक अवकाश।
29 सितंबर (सोमवार): महा सप्तमी/सुरगा पूजा के अवसर पर अगर्तला, गंगटोक और कोलकाता में बैंक बंद।
30 सितंबर (मंगलवार): महा अष्टमी के दिन अगर्तला, भुवनेश्वर, इम्फाल, जयपुर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची में बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी।
5 सितंबर को स्कूलों में भी छुट्टी
दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya) ने घोषणा की है कि 5 सितंबर को मिलाद-उन-नबी के उपलक्ष्य में सभी कक्षाओं (1 से 12 तक) के लिए स्कूल बंद रहेंगे. यह छुट्टी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों सभी के लिए लागू होगी। स्कूल अब 6 सितंबर से फिर से नियमित रूप से खुलेंगे.
नोट: छुट्टियों की जानकारी क्षेत्रीय आधार पर अलग-अलग हो सकती है, इसलिए स्कूल या बैंक जाने से पहले संबंधित संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट या नोटिस जरूर देखें.
यह भी पढ़ें - उत्तर भारत के कई हिस्सों में जारी है बारिश का कहर, नोएडा-गाजियाबाद समेत कई राज्यों में आज बंद रहेंगे स्कूल