/newsnation/media/media_files/2025/09/02/school-closed-3-2025-09-02-23-01-58.jpg)
भारी बारिश से स्कूल रहेंगे बंद Photograph: (SM)
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. इसी बीच नोएडा और गाजियाबाद प्रशासन ने 3 सितंबर को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.
दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम हिस्से में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे अगले कुछ दिनों तक यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुई भारी बारिश से यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है.
यमुना बाजार समेत नदी किनारे बसे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से अब तक करीब 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसकी वजह से गाजियाबाद, दिल्ली और मथुरा तक यमुना उफान पर है.
दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक प्रभावित
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. कई कॉलोनियों में पानी घुसने से लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें.
उत्तराखंड में बंद रहेंगे स्कूल
वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी हालात गंभीर बने हुए हैं. उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और चमोली जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कई जगहों पर भूस्खलन के कारण सड़कें बाधित हो गई हैं. प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है. साथ ही कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है.
हिमाचल में बंद रहेंगे स्कूल
हिमाचल प्रदेश में भी 3 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मंडी, कांगड़ा, ऊना, सिरमौर और किन्नौर जिलों में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में खतरा मंडरा रहा है. प्रदेश के कई शहरों स्कूल बंद करने के लिए आदेश दिए हैं. 3 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, जम्मू में बारिश ने लोगों के जीवन पर सीधे अटैक किया है. प्रदेश कई जिलों में स्कूल बंद करने के लिए निर्देश जारी किया गया.
मौसम विभाग का क्या कहना है?
मौसम विभाग ने साफ कहा है कि आने वाले दिनों में मानसून का असर और तेज होगा. ऐसे में उत्तर भारत के राज्यों में लोगों की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- बारिश के कारण बंद रहेंगे स्कूल, नोएडा और गाजियाबाद प्रशासन ने जारी किए आदेश