/newsnation/media/media_files/2025/09/02/noida-rain-1-2025-09-02-20-37-55.jpg)
दिल्ली-एनसीआर रेन अलर्ट Photograph: (NN)
दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. कई सड़कों पर पानी जमा होने से यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है. हालात इतने गंभीर हैं कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है.
नोएडा और गाजियाबाद में बंद रहेंगे स्कूल
इसी स्थिति को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए 3 सितंबर 2025 को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. प्रशासन का कहना है कि यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि उन्हें भारी बारिश और जलभराव से होने वाली दिक्कतों से बचाया जा सके.
हरियाणा के कई जिले भी प्रभावित
वहीं, हरियाणा के झज्जर जिले में भी हालात बिगड़ गए हैं. यहां लगातार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. कई इलाकों में पानी भर गया है और लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है. झज्जर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को 3 सितंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रदेश के जिलों का हाल भी कुछ ऐसा ही है.
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी
उत्तराखंड में भी बारिश कहर ढा रही है. यहां कई जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. राज्य प्रशासन ने साफ किया है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता, तब तक बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी.
तीन दिन तक होगी बारिश
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में आने वाले चार से पांच दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. विभाग के अनुसार, 3 सितंबर से 6 सितंबर तक अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर तेज बारिश होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और बिना जरूरत बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
हर जगह पानी ही पानी
लगातार हो रही बारिश से एक तरफ जहां यातायात ठप है, वहीं दूसरी ओर दफ्तर जाने वाले लोग भी भारी परेशानी झेल रहे हैं. कई जगहों पर गाड़ियां पानी में फंस गई हैं, जबकि कुछ कॉलोनियों और सोसाइटियों में घरों तक पानी घुसने की शिकायतें सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गुरुग्राम में ऑरेंज अलर्ट, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?