/newsnation/media/media_files/2025/09/18/post-office-1-2025-09-18-20-01-52.jpg)
पोस्ट ऑफिस स्कीम्स Photograph: (ani)
अगर आप छोटे शहर या कस्बे में रहते हैं और सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस कुछ ऐसे स्कीम्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. यहां कई ऐसी स्कीमें चल रही हैं, जिनमें कम रकम लगाकर आप भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. खास बात यह है कि ये योजनाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनमें सरकार की गारंटी भी होती है. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की तीन प्रमुख स्कीमों के बारे में.
1. पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD)
इस स्कीम की शुरुआत आप हर महीने सिर्फ 100 रुपये से कर सकते हैं. इसमें 5 साल की लॉक-इन अवधि होती है और ब्याज दर आमतौर पर बैंक एफडी से ज्यादा होती है. अगर कोई निवेशक हर महीने 1000 रुपये जमा करता है, तो 5 साल बाद उसका कुल फंड लगभग 1 लाख रुपये हो जाएगा. यानी निवेश की गई 60,000 रुपये की रकम पर करीब 40,000 रुपये का फायदा मिलेगा.
2. पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
यह योजना लंबे समय के लिए सबसे भरोसेमंद मानी जाती है. इसमें सालाना 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. इसकी अवधि 15 साल है और इसमें आयकर कानून के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. अगर आप हर महीने 1000 रुपये डालते हैं, तो 15 साल बाद आपका फंड लगभग 3.25 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. यानी 1.8 लाख रुपये के निवेश पर करीब 1.45 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा – और वह भी पूरी तरह टैक्स फ्री.
3. सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS)
60 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों के लिए यह स्कीम बेहद खास है. इसमें एकमुश्त निवेश करना होता है और हर तीन महीने पर ब्याज दिया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति 5 लाख रुपये निवेश करता है, तो उसे सालाना लगभग 41,000 रुपये ब्याज मिलेगा. इस हिसाब से हर तीन महीने पर करीब 10,250 रुपये की गारंटीड आमदनी होगी. पांच साल पूरे होने पर पूरा मूलधन वापस कर दिया जाता है.
इन तीनों योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये जोखिम रहित हैं और लंबे समय में मजबूत फंड बनाने में मदद करती हैं. छोटे निवेशक और बुजुर्गों के लिए ये स्कीमें एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प मानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस ने रोकी अमेरिका के लिए डाक सेवा, तो बस यही चीजें भेज पाएंगे आप