Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू वाला है. महाकुंभ में पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं ने अभी से बुकिंग कर ली है. लोग हर जरुरी चीजों को इकट्ठा कर रहे हैं. महाकुंभ में इस बार डोम सिटी आकर्षण का केंद्र रहेगा. अरैल में ढाई हेक्टेयर में 44 कमरों वाला डोम सिटी विकसित किया जा रहा है. इसमें 51 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
Mahakumbh 2025: ऐसे बनाया गया है डोम शहर
डोम सिटी से श्रद्धालुओं को एकदम हिल स्टेशन वाला फील आएगा. क्योंकि टेंट सिटी को जमीन से आठ मीटर ऊंचाई पर ट्रांसपैरेंट पॉली कार्बोनेट शीट से बनाया गया है. इसमें महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू मिलेगा. डोम सिटी बनाने वाली कंपनी का दावा है कि ये डोम पूरी तरह से बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ होंगे. इसे ऐसा डिजाइन किया गया है कि आप डोम में रहकर भी पूरे कुंभ का नजारा देख सकते हैं. डोम के निचले हिस्से में चार कॉटेज बनाए जाएंगे. इनमें ऐसी और गीजर से लेकर सात्विक आहार तक मिलेगा.
Mahakumbh 2025: कैसे बुक करें अपने लिए डोम
डोम सिटी की बुकिंग के लिए आपको ऑनलाइन ट्राई करना पड़ेगा. ध्यान देने वाली बात है कि नहान वाले दिन के लिए श्रद्धालुओं को कम से कम तीन रात की बुकिंग करनी होगी. यानी अगर आप 29 जनवरी को स्नान के लिए जा रहे हैं तो आपको 28 से 30 जनवरी तक के लिए बुकिंग करनी होगी. हालांकि, डोम की निर्माता कंपनी का कहना है कि ऐसी शर्त पहले थी अब ऐसी कोई शर्त नहीं है.
Mahakumbh 2025: डोम बुकिंग का इतना होगा किराया
डोम निर्माता की साइट पर तीन रात के लिए दो लोगों की डोम बुकिंग के लिए 3,57,540 रुपये देनें होंगे. वहीं, आप अगर तीन रात के लिए कॉटेज बुक करते हैं तो आपको 1,20,714 रुपये देने होंगे. हालांकि, दूसरी वेबसाइट्स पर आपको कम कीमत पर कॉटेज मिल सकते हैं. तीन रात के लिए डोम का किराया यहां पर 2,60,884 रुपये है. वहीं, कॉटेज बुक करने के लिए सिर्फ 1,02,601 लगेंगे. सुइट कॉटेज बुक करते हैं तो आपको 1,86,678 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.