Republic Day Parade: सिर्फ 20 रुपये में देखें रिपब्लिक डे परेड, घर बैठे सिर्फ एक मिनट में बुक हो जाएंगी Tickets

Republic Day Parade: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली में भव्य कार्यक्रम होता है. अगर आप भी कार्यक्रम देखने जाना चाहते हैं तो आप ऐसे टिकट बुक कर सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Republic Day Parade

Republic Day Parade

Republic Day Parade: 26 जनवरी आने वाली है. दिल्ली में 26 जनवरी को भव्य कार्यक्रम होता है. सबका मन होता है कि वह उस कार्यक्रम में शामिल हो. पर पता नहीं होता कि आप कैसे टिकट बुक करें तो कोई बात नहीं. हम आपकी इस समस्या को खत्म करने वाले हैं. न्यूजनेशन आपको बताएगा कि कैसे आप रिपब्लिक डे परेड का कार्यक्रम देखने जा सकते हैं. 

Advertisment

भारत में हर साल गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से आयोजित होने वाले परेड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीक से बुकिंग कर सकते है. लोगों को लगता है कि कार्यक्रम की टिकट बहुत महंगी होती है पर ऐसा नहीं है. सिर्फ 20 रुपये में आपको कार्यक्रम की टिकट मिल जाएगी. गणतंत्र दिवस परेड के लिए आपको महज 20 और 100 रुपये में टिकट मिल जाएगी. वहीं, बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल की टिकट 20 रुपये और बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की टिकटें 100 रुपये में मिल जाएंगी. 

Republic Day Parade: ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट

ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. या आप सीधे https://aamantran.mod.gov.in/login इस लिंक पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते हैं. यहां आपको ‘Book your ticket here’ पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा, इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे भरकर आपकी बुकिंग पूरी हो जाएगी. इसके अलावा, आप ‘Aamantran’  मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी टिकट बुक कर सकते हैं. 

Republic Day Parade: ऐसे बुक करें ऑफलाइन टिकट

ऑनलाइन बुकिंग के बारे में तो न्यूजनेशन ने आपको बता दिया. ऑफलाइन टिकट बुकिंग के लिए आपको दो से पांच जनवरी के बीच सेना भवन गेट नंबर- 2, प्रगति मैदान गेट नंबर- 1, शास्त्री भवन गेट नंबर- 3, राजीव चौक गेट नंबर- 7, 8  और जंतर-मंतर के पास टिकट मिलेंगे. 

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी भी गणतंत्र दिवस परेड का ही हिस्सा है. 29 जनवरी को ये आयोजित किया जाता है. आप इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं. आपको अगर और अधिक जानना है तो आप rashtraparv.mod.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Republic Day Parade Live Republic Day Parade Tickets republic day parade photo republic-day-parade
      
Advertisment