भारत में जब किसी को दूर का सफर करना होता है तो ज्यादातर लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं. सफर के दौरान लोगों को बहुत सारी सुविधाएं दी जाती है, ये सुविधाएं अन्य सफर में नहीं मिल पाती हैं. ट्रेन में लोग मन पसंदीदा खाने का भी लुत्फ ले सकते हैं. वह भी अपने सफर का आनंंद लेते लेते. खास बात है कि सीट पर बैठे-बैठे आप अपने फेवरेट फूड का आनंंद ले सकते हैं. आपको कहीं जाने की जरुरत भी नहीं होगी.
ट्रेन में सफर के दौरान, आप अपनी सीट पर मनपसंदीदा खाना कैसे मंगवा सकते हैं और इसके लिए आपको क्या करना होगा. आइये जानते हैं.
ऐसे बुक कर सकते हैं मनपसंदीदा भोजन
आईआरसीटीसी ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बहुत सारी सुविधाएं दी जाती हैं. सफर के दौरान यात्री अपना फेवरेट फूड भी मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी के व्हाट्सएप नंबर (+91-8750001323) पर मैसेज करना होगा. आप आईआरसीटीसी की कैटरिंग वेबसाइट (www.ecatering.irctc.co.in) से भी अपने फेवरेट फूड को ऑर्डर कर सकते हैं. ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आपको पीएनएआर नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपकी सीट पर ही आपका फेवरेट फूड पहुंच जाएगा.
यहां से भी बुक कर सकते हैं टिकट
इसके अलावा, आप रेल मित्र के जरिए भी खाना मंगवा सकते हैं. रेल मित्र के व्हाट्सएप नंबर पर आप मैसेज करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं. रेल यात्री का व्हाट्सएप नंबर (8102888222) है. आप इस नंबर पर मैसेज कर सकते हैं. आप इसके अलावा, भारतीय रेलवे के उपविभाग आईआरसीटीसी द्वारा अधिकृत अन्य कैटरिंग कंपनियों से खाना मंगवा सकते हैं. आपको खाना मंगवाने के लिए वेबसाइट या व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज या कॉल करना होगा, जिससे आपके सीट पर ही सीधा खाना आ सकता है.