ट्रेन में सफर करते-करते खाएं अपना फेवरेट फूड, ऐसे आपकी सीट तक पहुंच जाएगा खाना

ट्रेन में सफर के दौरान मान लीजिये आपको अपना फेवरेट फूड खाने का मन हो गया तो आप क्या करें. हम आपको इसका उपाय बताने वाले हैं. आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IRCTC Food Booking

IRCTC Food Booking

भारत में जब किसी को दूर का सफर करना होता है तो ज्यादातर लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं. सफर के दौरान लोगों को बहुत सारी सुविधाएं दी जाती है, ये सुविधाएं अन्य सफर में नहीं मिल पाती हैं. ट्रेन में लोग मन पसंदीदा खाने का भी लुत्फ ले सकते हैं. वह भी अपने सफर का आनंंद लेते लेते. खास बात है कि सीट पर बैठे-बैठे आप अपने फेवरेट फूड का आनंंद ले सकते हैं. आपको कहीं जाने की जरुरत भी नहीं होगी. 

Advertisment

ट्रेन में सफर के दौरान, आप अपनी सीट पर मनपसंदीदा खाना कैसे मंगवा सकते हैं और इसके लिए आपको क्या करना होगा. आइये जानते हैं.

यूटिलीटीज की अन्य खबरें भी पढ़िए-  दिल्ली मेट्रो में करते हैं यात्रा तो हो जाएं सावधान, कर्मचारी ऐसे लगा सकते हैं चूना

ऐसे बुक कर सकते हैं मनपसंदीदा भोजन

आईआरसीटीसी ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बहुत सारी सुविधाएं दी जाती हैं. सफर के दौरान यात्री अपना फेवरेट फूड भी मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी के व्हाट्सएप नंबर (+91-8750001323) पर मैसेज करना होगा. आप आईआरसीटीसी की कैटरिंग वेबसाइट (www.ecatering.irctc.co.in) से भी अपने फेवरेट फूड को ऑर्डर कर सकते हैं. ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आपको पीएनएआर नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपकी सीट पर ही आपका फेवरेट फूड पहुंच जाएगा.

यूटिलीटीज की अन्य खबरें भी पढ़िए- Passport Rule: क्या आपराधिक केस दर्ज होने के बाद भी बन सकता है पासपोर्ट? जानें क्या कहता है नियम

यहां से भी बुक कर सकते हैं टिकट

इसके अलावा, आप रेल मित्र के जरिए भी खाना मंगवा सकते हैं. रेल मित्र के व्हाट्सएप नंबर पर आप मैसेज करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं. रेल यात्री का व्हाट्सएप नंबर (8102888222) है. आप इस नंबर पर मैसेज कर सकते हैं. आप इसके अलावा, भारतीय रेलवे के उपविभाग आईआरसीटीसी द्वारा अधिकृत अन्य कैटरिंग कंपनियों से खाना मंगवा सकते हैं. आपको खाना मंगवाने के लिए वेबसाइट या व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज या कॉल करना होगा, जिससे आपके सीट पर ही सीधा खाना आ सकता है. 

यूटिलीटीज की अन्य खबरें भी पढ़िए- चार्ट बनने के बाद भी यात्रियों को मिल सकती है कंफर्म टिकट, रेलवे की इस योजना का उठाएं फायदा

IRCTC irctc food
      
Advertisment