चार्ट बनने के बाद भी यात्रियों को मिल सकती है कंफर्म टिकट, रेलवे की इस योजना का उठाएं फायदा

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सहूलियत के लिए अलग-अलग नियम लाती है. जैसे- करंट टिकट बुकिंग सुविधा. इसके तहत चार्ट बनने के बाद भी यात्रियों को टिकट मिल सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Indian Railway News current Ticket booking System

current Ticket booking System

भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारतीय रेलवे हर रोज करोडों यात्रियों का संचालन करती है. भारतीय रेलवे में टिकट बुक करने में आज भी पसीने छूट जाते हैं. आज कल टिकट बुक करने के लिए जैसे ही लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर ऐप खोलते हैं तो अक्सर साइट डाउन रहती है. यूजर्स को काफी ज्यादा दिक्कत होती है. 

Advertisment

अगर आपको सामान्य तौर पर बुकिंग करने में टिकट नहीं मिलती है या फिर अचानक से ट्रैवलिंग के लिए आपका प्लान बनता है तो आप टिकट कैसे बुक कर सकते हैं और इसके लिए क्या नियम है. आइये जानते हैं…

भारतीय रेलवे यात्रियों को बहुत सारी सुविधाएं देती है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही रेलवे अलग-अलग नियम लाती रहती है. रेलवे का ऐसा ही एक नियम है करंट टिकट बुकिंग का. इस सुविधा के तहत चार्ट बनने के बाद भी यात्री टिकट बुक कर सकते हैं. ये सुविधा उनके लिए रामबाण है, जो सफर का प्लान ऐन टाइम पर बनाते हैं.  

यूटिलीटीज की अन्य खबरें भी पढ़िए- अग्निवीरों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब प्रदेश के युवाओं को मिलेंगी इतनी सारी सहुलियतें

तत्काल से कम होगा करंट टिकट का किराया

नॉर्मल रिजर्वेशन में आपको सामान्य तौर पर आपको कोई भी एक्स्ट्रा पैमेंट नहीं करनी होती है. तत्काल में आपको एक्स्ट्रा शुल्क देना होता है. वहीं, करंट टिकट बुकिंग में आपको तत्काल से भी सस्ती टिकट मिल जाती है. टिकट बुकिंग सुविधा ट्रेन का चार्ट बनने के बाद ही मिल पाता है. इसमें वो बर्थ भी होती है, जो चार्ट बनने के बाद खाली रह जाती है. 

यूटिलीटीज की अन्य खबरें भी पढ़िए- IRCTC Website Down: डाउन हो गई आईआरसीटीसी की वेबसाइट, जानिए अब कैसे बुक कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट?

इस बात का दीजिएगा ध्यान

ध्यान देने वाली बात है कि व्यस्त रूटों पर अगर आप सफर कर रहे हैं तो आपको कंरट टिकट मिलना मुश्किल है. आप अघर किसी अलग रूट पर सफर कर रहे हैं तो आपको सीट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. करंट टिकट सुविधा के तहत आपको टिकट मिल ही जाए, ये कंफर्म नहीं है. सीटों की उपलब्धता के आधार पर ही आपको सीटें मिल पाएंगी. 

यूटिलीटीज की अन्य खबरें भी पढ़िए- Haryana: इस तरीके से सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से बेहतर बनाएगी सरकार, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

 

Railway News Indian Railway
      
Advertisment