/newsnation/media/media_files/2024/12/25/AZkREJaXF1AXytZaLHuM.png)
नए साल में दें बेटी को तगड़ा गिफ्ट, 21 साल की उम्र में मिलेंगे करीब 70 लाख रुपये Photograph: (social media)
Utilities News: नया साल आने में कुछ ही समय बचा है और फैमिली मैन के लिए यह चैलेंज होता है कि वह अपने परिवार को कैसे खुश रखे? यदि उनके घर बेटी है तो यह चिंता और बढ़ जाती है. हम आज आपको बता रहे हैं बेटी को देने के लिए तगड़ा गिफ्ट, जो उसके भविष्य की सारी चिंताओं को दूर कर देगा.
नए साल के अवसर पर अपनी बिटिया का खाता खुलवाकर सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. अगर आप अपनी बेटी की शादी और पढ़ाई-लिखाई के लिए पैसे जमा करना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना सबसे बेस्ट ऑप्शन है. सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर आपको 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है. सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2015 में की थी जिसमें काफी लोगों ने इंटरेस्ट दिखाया है.
ये भी पढ़ें: Oh No: बैंक ग्राहकों को बड़ा झटका, Bank Locker फीस में हुआ बदलाव, जानें SBI, HDFC समेत आपके बैंक में क्या लगेगा चार्ज
15 सालों तक करना होता है निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के 21 सालों में यह स्कीम मैच्योर हो जाती है. इस योजना में आपको 15 सालों के लिए निवेश करना होता है. सुकन्या समृद्धि योजना को लेने के बाद बेटी के 18 साल के होने के बाद आप इस स्कीम से पैसे निकाल सकते हैं. इसमें आप न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं. यह योजना निवेश के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित है. इसमें आपको किसी भी तरह के बाजार जोखिमों का सामना नहीं करना पड़ता है. यही कारण है कि इस योजना पर भरोसा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बड़ा उलटफेर! सरकार ने रातोंरात फ्री राशन स्कीम में किया बदलाव, अनाज लेने का अब ये होगा नया नियम!
ये भी पढ़ें: कुरियर मामले में न करें ये गलती, वर्ना हो सकता है बैंक अकाउंट खाली
21 साल की उम्र में बेटी के पास होंगे करीब 70 लाख रुपये
अब हम जानते हैं इस योजना की असली बात कि आखिर कितना निवेश करने पर हमें कितना पैसा कब तक मिलेगा? इस बारे में आपको बता दें कि आपकी बेटी की उम्र 5 साल है और आप खाता खुलवाकर सालाना डेढ़ लाख रुपये यानी हर महीने 13 हजार के करीब जमा करते हैं तो आपकी बेटी को 21 साल बाद 69 लाख 27 हजार 578 रुपये मिलेंगे. सुकन्या समृद्धि योजना एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान की तरह है.
ये भी पढ़ें: क्या आपके खाते में हर महीने आ रहा है पीएफ का पैसा? ऐसे करें चेक
ये भी पढ़ें: Zomato, Swiggy और blinkit की तरह OLA भी करेगी 10 मिनट में ये काम