/newsnation/media/media_files/2024/12/24/D6IAizIyXOnUIRBWM1Na.png)
10 मिनट में Zomato, Swiggy और blinkit की तरह OLA भी पहुंचाएगा ग्रॉसरी Photograph: (social media )
अब स्विगी-ब्लिंकिट या जेप्टो की तरह ओला ने भी 10 मिनट में ग्रॉसरी की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. इस बारे में ओला ने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि Ola Delivery Service का इस्तेमाल करके ग्रॉसरी ऑर्डर करने पर 30 फीसदी तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जबकि फ्री होम डिलीवरी सर्विस भी दी जा रही है. इसके अलावा आपके पास ऑर्डर को डिलीवरी का शेड्यूल चेंज करने का भी ऑप्शन होगा.
ओला के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल की कंपनी ओला कैब्स ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म की मदद से भारत के बढ़ते फूड डिलीवरी मार्केट में एंट्री कर रही है. भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 18 दिसंबर को पोस्ट के जरिए दी थी और आज 24 दिसंबर को इसे लॉन्च भी कर दिया गया.
Yep, taking our @Olacabs commitment to @ONDC_Official to the next level! Scaling food and other categories across India today. Including 10min food.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 18, 2024
ONDC is the future of commerce! https://t.co/wrknQhtnuG
ये भी पढ़ें: जरूरी अपडेट! राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा झटका! 1 जनवरी से पहले बंद हो जाएंगे ये राशन कार्ड
पहले भी ओला ने की थी ये कोशिश
इस बारे में आपको बता दें कि पहले ओला डैश कंपनी, 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस दे रही थी लेकिन लॉन्च होने के 6 महीने बाद ही 2022 में इसे बंद कर दिया गया था. अभी ओला ONDC प्लेटफॉर्म के माध्यम से फूड और बेवरेज की सर्विस देता है लेकिन यह सुविधा केवल सीमित शहरों में ही है. पहले के मुकाबले अब ओला ज्यादा फायदे में रहने वाली है क्योंकि क्विक फूड डिलीवरी ऐप इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. वर्तमान में स्विगी के बोल्ट और ब्लिंकिट के बिस्ट्रो प्लेटफॉर्म कस्टमर्स के लिए भोजन और नाश्ते की 10 मिनट डिलीवरी के बिजनेस मॉडल के साथ काम तेजी से काम कर रहे हैं.
Everyday essentials and groceries at your doorstep in just 10 minutes. Ola Grocery is now live across India!
— Ola (@Olacabs) December 23, 2024
Order Now on the Ola app and enjoy:
🛒 Up to 30% Off
🛍️ Free Delivery
⚡ Instant & Scheduled Delivery pic.twitter.com/wJqjqWSiSt
ये भी पढ़ें: हो गई बंपर कमाई, इन नंबर वालों पर हनुमान ने बरसाया धन
इस तरह काम करेगी ओला की सर्विस
इस मामले में खबर है कि ओला ने बेंगलुरु में अपनी नई सेवा ओला डैश लॉन्च की है. 17 दिसंबर को बताया था कि यह सेवा कस्टमर्स को प्लेटफॉर्म से 10 मिनट में फूड ऑर्डर करने की अनुमति देती है. डैश सेवा ओला के मेन एप्लिकेशन के फूड डिलीवरी सेक्शन में भी लाइव है. इस एप्लिकेशन में रेस्तरां या होटल की लिस्ट एक किलोमीटर के दायरे में तय की जाती है.
ये भी पढ़ें: EPFO: चुटकियों में ऐसे चेक कर सकते हैं अपने PF अकाउंट का बैलेंस, जानिए तीन आसान तरीके