Oh No: बैंक लॉकर फीस में हुआ बदलाव, जानें SBI, HDFC समेत आपके बैंक में क्या लगेगा चार्ज

देशभर के करोड़ों बैंक खाता धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां अब बैंक में अगर आपने लॉकर सुविधा ली है तो इसकी फीस में बड़ा बदलाव हो गया है. जानें किस बैंक ने क्या बदलाव किया.

देशभर के करोड़ों बैंक खाता धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां अब बैंक में अगर आपने लॉकर सुविधा ली है तो इसकी फीस में बड़ा बदलाव हो गया है. जानें किस बैंक ने क्या बदलाव किया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bank Locker Fees Changed SBI HDFC PNB And ICICI new Rate

Big News: देशभर में करोड़ों लोग पैसों के लेने-देन या फिर सेविंग के लिहाज से बैंकों का इस्तेमाल करते हैं. अपनी गाढ़ी कमाई हो या फिर बचत या फिर अपने जरूरी दस्तावेजों से लेकर गहने आदि सबकुछ बैंकों मे रखा जाता है. इसके लिए एक खास लॉकर की व्यवस्था बैंकों की ओर से की गई है. इस लॉकर को लेने के लिए भी बैंक को एक निश्चित रकम चुकाना होती है. इसे लॉकर फीस कहा जाता है. अब नए साल से पहले बैंकों ने अपने लॉकर फीस में बदलाव किया है. इसका आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा आइए जानते हैं. 

Advertisment

बैकों ने लॉकर फीस में किया बदलाव

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लेकर HDFC हो या फिर PNB सभी बैंकों की ओर से अपने-अपने बैंक लॉकर की फीस में बदलाव किया गया है. खास बात यह है कि बैंक लॉकर फीस में जो बदलाव किया गया है वह बैंक के आकार और शाखा के मुताबिक किया गया है. इसके अलावा भी कुछ मानक होते हैं जिसके आधार पर लॉकर फीस में चैंज किया जाता है. 

क्या है SBI और ICICI बैंक का लॉकर चार्ज

अगर आपका खाता देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपको अपने बैंक लॉकर के लिए न्यूनतम 1500 रुपए फीस देना होगी. ये फीस शहरों के मुताबिक अलग-अलग वसूली जाती है. सेमी मेट्रो और ग्रामीण इलाकों के लिए यह फीस न्यूतम 1500 रुपए है जबकि अन्य मेट्रो शहरों या फिर एक निश्चित आबादी से ज्यादा वाले शहरों में ये फीस 12000 रुपए सालाना तक ली जा रही है. 

ICICI Bank Locker Fees: 

इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक की बात की जाए तो यहां पर भी लगभग वही नियम है. शहर और इलाके के साथ-साथ बैंक की शाखा पर निर्भर करता है कि लॉकर फीस कितनी वसूली जाएगी. सेमी मेट्रो और रूरल क्षेत्रों के लिए न्यूनतम 1200 रुपए वसूले जा रहे हैं जबकि बड़े शहरों में यह फीस 22000 हजार रुपए तक है. 

HDFC Band Locker Fees

अगर आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है और आपने अपने जरूरी दस्तावेजों से लेकर गहनों आदि के लिए लॉकर ले रखा है तो आपको बता दें कि यहां पर शाखा के मुताबिक फीस ली जा रही है. छोटे शहरों में जहां 1500 से 7000 रुपए तक चार्ज है तो वहीं मेट्रो शहरों में ये चार्ज 10 हजार रुपए तक वसूला जा रहा है.

वहीं ग्रामीण इलाकों में 550 रुपए से 3000 रुपए तक भी लिए जाते हैं. वहीं पीएनबी बैंक की बात की जाए तो यहां पर मेट्रो शहरों में 25 फीसदी प्रीमियम है जबकि इसके तहत 12 विजिट फ्री है. जबकि इससे ज्यादा होने पर प्रति विजिट 100 रुपए अतिरिक्त देना होता है. 

लॉकर फीस पर कितना लगता है GST 

बता दें कि बैंक लॉकर फीस पर ग्राहक को जीएसटी भी चुकाना होती है. ये जीएसटी 18 फीसदी है. ये फीस साल के अंतिम लागत पर लगाई जाती है. ऐसे में सालाना फीस में बदलाव हो जाता है. 

utility news in hindi Utility News utility trending utility news PNB icici bank Latest Utility News facts about bank locker New bank locker rules Bank Locker bank locker facility SBI Bank Locker HDFC Latest Utility RBI Bank Locker New Rules utility breking news Bank Lockers New Rule
      
Advertisment