अब कोई सामने से आपका सामान नहीं चुरा रहा बल्कि अब हजारों किलोमीटर दूर बैठे स्कैमर्स भी आपके साथ ठगी कर रहे हैं और इसके लिए नए-नए तरीके आजमाएं जा रहे हैं. इनमें से अब एक नया तरीका है कुरियर स्कैम...यह एक नए तरह का स्कैम है जिसमें मिनटों में आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है.
दरअसल, सायबर दुनिया के ठग अब बड़ी-बड़ी कुरियर कंपनियों के नाम का सहारा लेकर ठगी कर रहे हैं. अगर आपको अपने घर के दरवाजे, वाट्सएप या फिर ईमेल पर कुरियर कंपनी के नाम का कोई मैसेज मिलता है तो इससे अलर्ट रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: जरूरी अपडेट! राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा झटका! 1 जनवरी से पहले बंद हो जाएंगे ये राशन कार्ड
क्यूआर कोड को स्कैन करते ही बैंक अकाउंट खाली
इस मामले में सायबर स्कैम करने वाला गैंग आपको मैसेज भेजता है कि आपका कुरियर मिस हो गया है और इसे दोबारा मंगाने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करें तो समझ जाएं कि यह एक स्कैम है. जैसे ही आप क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे, वैसे ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
ये भी पढ़ें: हो गई बंपर कमाई, इन नंबर वालों पर हनुमान ने बरसाया धन
इस तरीके से करते हैं ठगी
इस मामले में स्कैमर बड़ा ही स्मार्ट तरीका अपना रहे हैं. वह आपके घर या दरवाजे और मोबाइल पर एक मैसेज भेज रहे हैं जिसपर लिखा होता है 'सॉरी वी मिस्ड यू'. इतना ही नहीं, यह भी लिखा होता है कि कुरियर कंपनी ने आपसे संपर्क किया था लेकिन आपके घर में किसी ने दरवाजा नहीं खेाला और न ही कुरियर का लिया. अब इसे दोबारा लेने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें.
ये भी पढ़ें: EPFO: चुटकियों में ऐसे चेक कर सकते हैं अपने PF अकाउंट का बैलेंस, जानिए तीन आसान तरीके
क्यूआर स्कैन से करते हैं 'खेला'
जैसे ही आप क्यूआर स्कैन करते हैं तो कंपनी की एक फर्जी साइट पर पहुंच जाते हैं. इसके बाद सामान की डिलीवरी के लिए कुछ पर्सनल जानकारी मांग ली जाती है. इसमें कुरियर को री-शेड्यूल करने के लिए कुछ पेमेंट करने के लिए कहा जाता है. वहीं, साइबर स्कैमर लोगों को मैसेज भेजकर लिंक पर क्लिक करने के लिए भी कहते हैं. बस यहीं 'खेला' हो जाता है और आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: चुनाव जीतने में सहायक बनी ये योजना, महिलाओं-बुजुर्गों के लिए इस साल लॉन्च हुई कई स्कीम; जानें 2024 की फेमस योजनाएं